सुपरमार्केट में खरीदारी के बाद महीने के अंत में भुगतान की सुविधा तलाश रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि आप अब औनलाइन किराने का सामान उधार मंगा सकते हैं. पहले यह सुविधा आपको केवल घर के पड़ोस में स्थित दुकान पर ही मिलती थी, लेकिन अब आपको यह सुविधा एक मोबाइल ऐप दे रहा है.

इसके जरिए आपको घर का कुछ भी सामान मंगाने पर पहले पैसा नहीं देना पड़ेगा, इसलिए आप बेफिकर होकर जितना चाहे उतना किराने का सामान खरीद सकते हैं और महीने के अंत में उसके पैसे चुका सकते हैं. ग्रोफर्स ने ग्राहकों को इस सेवा का लाभ देने के लिए औनलाइन लिडिंग प्लैटफार्म सिंपल के साथ साझेदारी की है.

ग्रोफर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अलबिंदर ढींढसा ने कहा कि यह एक अनूठी सेवा है जिसमें ग्राहक को संगठित और पारंपरिक दोनों प्रकार के खुदरा क्षेत्र के लाभ मिलते हैं.

सिंपल के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या शर्मा ने कहा कि इस साझेदारी का उद्देश्य किराने की खरीदारी को आम लोगों के लिए सुगम बनाना है. तो अब कोई भी ग्राहक सिंपल के जरिये महीने भर खरीदारी करने के बाद अंत में इसका एकमुश्त बिल चुकाना होगा.

आपको बता दें कि शुरुआत में कंपनी इस तरह से सामान मंगाने की सुविधा केवल उन्हीं लोगों को देगी जो काफी लंबे समय से उसके ऐप से सामान मंगाते रहे हैं. आगे चल कर ग्रोफर्स अपने सभी ग्राहकों के लिये पोस्टपेड ग्रौसरी खरीदने पर सिंपल भुगतान विकल्प सेवा का विस्तार करेगा.

ग्रोफर्स फिलहाल देश के जिन प्रमुख शहरों में अपनी सर्विस दे रहा है उनमें दिल्ली, आगरा, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखन, लुधियाना, नागपुर, नोएडा, गाजियाबाद और वडोदरा समेत 25 शहर शामिल हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...