आज के समय में नौकरी हासिल करना बहुत मुश्किल हो गया है. दिनोंदिन बढ़ती प्रतियोगिता के कारण अपनी योग्यता के अनुसार जॉब मिलना नामुमकिन सा हो गया है. बहुत से लोगों को अपनी योग्यता साबित करने का मौका ही नहीं मिलता.  किसी भी इंडस्ट्री में नौकरी पाने के लिए आपके पास एक प्रवेश स्तर के काम की जरूरत होगी जहां पर आप अपनी योग्यता को और भी निखार सकें. बहुत से लोग अपनी योग्यता को निखारने के लिए इंटर्नशिप कर लेते हैं, पर सभी के पास ऐसे मौके नहीं आते. पर आप बिना किसी अनुभव के भी नौकरी पा सकते हैं. जानिए कैसे:

शुरू करें वॉलंटियर वर्क

1. सबसे पहले अपनी रूची पता करें. कुछ लोगों को तो शुरू से ही पता होता है कि उन्हें अपनी जिन्दगी में किस मंजिल को हासिल करना है. पर कुछ लोग उलझें ही रहते हैं. अच्छे से विचार कर लें कि आप किस इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं और कौन सी नौकरी करना चाहते हैं.

2. अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से नौकरी चुनें और उसे पाने के तरीके पता करें.

3. नौकरी के लिए अगर आप इंटर्नशिप करतें हैं तो यह आपके लिए और भी अच्छा होगा. पेड या अनपेड इंटर्नशिप के लिए ऐप्लाई करें. ऐप्लाई करने से पहले कंपनी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा कर लें.

4. अगर आपको किसी कारणवश इंटर्नशिप नहीं मिलती है तो आप वॉलंटियर वर्क भी कर सकते हैं. कुछ इंडस्ट्री, जैसे कि एनजीओ और हेल्थ सेक्टर में वॉलंटियर करना और इंटर्नशिप करना बराबर ही है. अगर आपने ये काम अच्छे से किया तो आपको बड़ी जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं.

अपनी स्किल्स को पहचानें

1. उन सभी स्किल्स की लिस्ट बनायें जो आपके फील्ड में काम कर रहे लोगों में होना आवश्यक है. अब ये तय करें कि उनमें से कितने स्किल्स आपमें हैं और कितने आपमें नहीं हैं.

अपनी सारी कंप्यूटर स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स, रिलेशन्स स्किल्स, मैनेजमेंट स्किल्स की लिस्ट तैयार करें. आपकी जो भी योग्यता है उसके बारे में लिखें.

2. अगर आपने पहले नौकरी, पार्ट टाइम जॉब की है या फिर किसी बिजनेस को सेट-अप करने के लिए अपने परिवार या दोस्तों की मदद की है तो इसे भी अपने स्किल्स में शामिल करें.

3. आपने जो भी स्किल्स लिखें हैं वो किसी भी कंपनी के किस तरह काम आ सकती हैं ये लिखना न भूलें.  

रिज्यूम बनायें

आप किस तरह से रिज्यूम बनाना चाह रहे हैं यह अच्छे से सोच लें. अलग अलग इंडस्ट्री के लिए अलग अलग रिज्यूम फोरमेट होता है.

पर रिज्यूम लिखते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें

– पर्सनल जानकारी से शुरूआत करें. अपना फोन नंबर और ई-मेल आईडी डालना न भूलें.

– एक्सपीरियंस के कॉलम को स्किल्स से भरें, पुरानी नौकरीयों से नहीं.

– रिज्यूम को नौकरी के हिसाब से बदलते रहें.

– अगर अंग्रेजी में रिज्यूम लिख रहे हैं, तो action verb का इस्तेमाल कर वाक्य बनायें.

– स्कूल, कॉलेज में प्राप्त पुरस्कारों की भी जानकारी दें.

– अगर आप किसी ऑर्गनाइजेशन के मेंमबर, प्रेसिडेंट या सेक्रेटरी हैं तो इस बात को भी अपने रिज्यूम में डालें.

नौकरी की खोज को दें स्पीड

1. आप ऑनलाइन साइट्स पर भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

2. पार्ट टाइम जॉब करें: जब तक आपको फुल टाइम नौकरियां नहीं मिलती है, तब तक पार्ट टाइम जॉब कर लें. ये आपके रिज्यूम में भी ऐड-ऑन हो जाएगा और आपका मेंटल प्रेशर भी कुछ कम हो जाएगा.

3. दूसरों के भरोसे न बैठें. लोग अपना उल्लू ही सीधा करेंगे. बहुत ज्यादा भरोसेमंद व्यक्ति से ही अपनी नौकरी लगवाने को कहें.

आत्मविश्वास के साथ अंदर जाएं, और कभी भी सामने वाले को ऐसा ना लगने दें कि आप के पास बिल्कुल भी अनुभव नहीं है. यदि आप अपनी स्किल्स को अन्य क्षेत्र में ढाल सकते हैं तो किसी क्षेत्र के अनुभव को अन्य किसी क्षेत्र के अनुभव के तौर पर लिया जाएगा. अगर आपमें हुनर है तो उसे पहचान जरूर मिलेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...