रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेल यात्रियों के लिए नई सौगात लेकर आए हैं. अब सुपरफास्ट ट्रेनों में टीटीई को टिकट मशीन (हैंड-हेल्ड) मुहैया कराई जाएगी, जिससे यात्रियों को ट्रेन में भी टिकट मिल जाएगा. सुपरफास्ट ट्रेनों में यह व्यवस्था लागू कर दी गई है. जल्द ही बाकी ट्रेनों में विस्तार होगा. प्रथम चरण में लखनऊ मेल, गरीब रथ, अर्चना सुपरफास्ट, राजधानी सुपरफास्ट आदि के टीटीई को हैंड-हेल्ड मशीन दी गई है. मशीन रेलवे के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) सर्वर से कनेक्ट रहेंगी.

ट्रेन में अब बिना टिकट भी चढ़ सकते हैं

बिना टिकट लिए ट्रेन में चढ़ने वाले यात्री सीधे टीटीई से मिलेंगे. तय किराये से दस रुपए अतिरिक्त लेकर टीटीई इसी मशीन से टिकट देंगे. इसके अलावा मशीन के जरिए ही वेटिंग टिकट वाले मुसाफिरों को खाली होते ही बर्थ मिल जाएगी. नई टिकट मशीन के जरिए ट्रेन के हर कोच में खाली बर्थ और किस स्टेशन पर मुसाफिर उतरेगा, इसकी जानकारी मिलती रहेगी.

टीटीई को देनी होगी जानकारी

यात्री को ट्रेन में सवार होते ही टीटीई को बताना होगा कि उसने टिकट नहीं लिया है. मशीन से टिकट बनवाना है. चेकिंग के दौरान यदि टीटीई ने बिना टिकट पकड़ा तो जुर्माना देने होगा. इसीलिए टीटीई को हैंड-हेल्ड मशीन दी जा रही हैं. सुपरफास्ट ट्रेनों में यात्री सवार होने के बाद भी टीटीई से टिकट ले सकेंगे.

टीटीई की मनमानी होगी खत्म

ट्रेन छूटने की जल्दी में सवार होने वाले मुसाफिरों से टीटीई और स्क्वायड के सिपाही मनमाना जुर्माना एवं रुपए की वसूली करते हैं. इसके साथ ही वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को बर्थ न होने की बात कहकर बर्थ नहीं देते थे. मगर हैंड-हेल्ड मशीन से यात्री भी अपनी बर्थ की पोजीशन देख सकेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...