लोगों में जियो लेने की होड़ लगी हुई है. जियो सस्ता है इसलिए दुकानों के सामने लंबी लाइनें लगी रहती है. पर जियो से सस्ता डेटा बीएसएनएल दे रही है. रिलायंस जियो के मुकेश अंबानी यह दावा कर रहे थे कि जियो का डेटा बहुत सस्ता है. 1 जीबी 4जी डेटा 50 रुपये में देने का वादा कर रहे थे.

बीएसएनएल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कंपनी एकदम सस्ता और टिकाऊ प्रमोशनल अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान शुरू करने वाली है. प्लान 9 सितम्बर से शुरू होगा और इसमें सिर्फ 249 रुपए खर्च होंगे. पर इस प्लान के तहत आपको कम से कम 300जीबी डेटा इस्तेमाल करना होगा. बीएसएनएल के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि ये प्लान ब्रॉडबैंड यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देगा और साथ ही नए यूजर्स भी जुड़ेंगे.

अगर आप 300 जीबी डेटा इस्तेमाल कर लेते हैं तो आपके बस 249 रुपए ही खर्च होंगे. इसका मतलब हर जीबी पर आपको 1 रुपये से भी कम खर्च करना होगा. जबकि जियो का दावा है कि 1 जीबी में 50 रुपए का खर्च आएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...