परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली मोबाइल एग्रिगेटर ओला ने गुड़गांव एवं नोएडा में अपने एप पर आटो रिक्शा उपलब्ध कराने की घोषणा की है. दिल्ली के बाद अब इन दो शहरों में भी उपभोक्ता ओला एप से आटो रिक्शा की बुकिंग कर सकेंगे. ओला ने यह सुविधा जुगनू एप के बाद शुरू की है. 5 रुपये प्रति किलोमीटर की दर पर यह सेवा गुड़गांव और नोएडा में चौबीस घंटे उपलब्ध है.

उपभोक्ताओं को कहीं जाने के लिए रिक्शा चालकों से किराए को ले कर काफी चिकचिक करनी पड़ती है, कई बार तो वे जबरन ज्यादा किराया मांगते हैं, कभीकभी तो जाने से भी मना कर देते हैं, लेकिन ओला से निर्धारित किरायों के साथ उपभोक्ता एप पर अपनी राइड को ट्रैक भी कर सकते हैं और रियल टाइम में अपनी राइड का विवरण अपने दोस्तों और परिजनों के साथ लाइव मैप पर शेयर भी कर सकते हैं. ओला प्लेटफौर्म पर मौजूद हर आटो जीपीएस इनेबल्ड स्मार्टफोन द्वारा पावर्ड है.

ओला एप का इस्तेमाल करने के लिए आप अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से ओला एप डाउनलोड करें और इस पर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर कर के इस सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...