गोवा में समुद्र किनारे स्थित माल्या के पॉश विला को कोई खरीदार नहीं मिला है. बुधवार को हुई नीलामी प्रक्रिया में किसी भी खरीदार ने दिग्गज शराब कारोबारी के इस विला को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. 19 अक्टूबर (बुधवार) को हुई नीलामी में इस विला के लिए आरक्षित मूल्य 85.29 करोड़ रुपए रखा गया है.

बैंकों ने इस विला को खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए 26-27 सितंबर तथा 5-6 अक्टू्बर की तारीख निरीक्षण के लिए तय की थी. इन चार दिनों में काफी सारी इकाइयों ने विला का निरीक्षण किया. विजय माल्या पर 17 बैंकों का 9000 करोड़ रुपया बकाया है.

बैंकों के कंसोर्टियम के लिए बड़ा झटका

शराब कारोबारी विजय माल्या के इस पॉश विला को कोई खरीदार न मिलना एसबीआई के नेतृत्व वाले 17 बैंकों के कंसोर्टियम के लिए बड़ा झटका है. बैंकों के इस कंसोर्टियम को माल्या की बंद पड़ चुकी किंगफिशर एयरलाइंस से 6,963 करोड़ रुपए वसूलने हैं. इसमें अगर साल 2014 से अब तक का ब्याज और किंगफिशर से अन्य मदों में वसूले जाने वाले शुल्क को जोड़ दिया जाए तो यह रकम कुल 9,000 करोड़ रुपए बैठती है.

तीन एकड़ में फैला है माल्या का शानदार विला

विजय माल्या का यह शानदार विला तीन एकड़ में फैला है. यानी इसमें एक नहीं बल्कि फुटबॉल के तीन मैदान बनाए जा सकते हैं. माल्या का यह विला शानदार पार्टियों के लिए अक्सर चर्चा में रहता था, जिसमें बीते दिंसबर को उनके जन्मदिन पर दी गई पार्टी भी शामिल है. इस पार्टी में एनरीके एग्लियास ने परफॉर्म किया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...