स्कोडा ने अपनी ही कार का जबरदस्त और हाईटैक मेकओवर करते हुए कार के शौकीनों के लिए सुपर्ब मौडल पेश किया है. जानिए क्या हैं इस मौडल की खूबियां और फीचर्स.
 
कार के शौकीनों के लिए स्कोडा हमेशा अपनी गाडि़यों के लिए एडवांस वर्जन पेश करती रहती है. स्कोडा सुपर्ब अब एक नए अंदाज में आ गई है. अपनी रेंज की कार में सब को जबरदस्त टक्कर देते हुए स्कोडा का यह सुपर्ब मौडल अपने मेकओवर के साथ और भी एडवांस और हाईटैक हो गया है. इस नई  सुपर्ब में कंफर्ट का खास ध्यान रखा गया है. 
पुरानी सुपर्ब के मुकाबले नई सुपर्ब के लुक्स में बदलाव देखते ही नजर आ जाते हैं.
स्कोडा सुपर्ब का फेसलिफ्ट वर्जन बाहरी डिजाइन और कुछ नए बदलावों के साथ बेहद स्टाइलिश बन कर सामने आया है. अगर बात मौडिफिकेशन की करें तो सुपर्ब में बहुतकुछ नया है. मसलन, इस बार कार की हैडलाइट्स एलईडी डीआरएल के साथ पेश की गई हैं जिस से इसे एक ऐक्स्ट्रा लुक मिलता है. इस के अलावा फ्रंट ग्रिल में भी बदलाव किया गया है. नई लोअर ग्रिल के साथ फौग लैंप का कौंबिनेशन भी कम खूबसूरत नहीं है. सुरक्षा के लिहाज से भी स्कोडा सुपर्ब में खास ध्यान दिया गया है.
सुपर्ब के पिछले हिस्से में भी कई जरूरी चेंज किए गए हैं. इन में नया बंपर, नया बूट लिड और एलईडी टेल लाइट्स शामिल हैं. पिछले मौडल की तुलना में टेल लैंप्स कार को शार्प लुक देते हैं. इस के अलावा नए फौंट में पेश किया गया स्कोडा और सुपर्ब का लोगो भी इस का शानदार फीचर है. कार के व्हील्स अब शानदार एलौय व्हील्स के साथ पेश किए गए हैं. नंबर प्लेट अब पिछले बंपर की जगह कार की डिक्की के कवर पर पोजीशन की गई है.
अब बात जरा कार के इंटीरियर की करें. पिछले सुपर्ब की तुलना में इस मौडल का इंटीरियर काफी स्पेशियस, कंफर्टेबल और स्टाइलिश है.
राइडिंग के मामले में सुपर्ब इसी सैगमैंट की दूसरी कारों से काफी जुदा और उन्नत है. यह कार 2 संस्करणों 1.8 लिटर की पैट्रोल इंजन और 2.0 लिटर की डीजल इंजन में उपलब्ध है. इस में 1.8 लिटर का पैट्रोल इंजन लगा है जो 158 बीएचपी की पावर देता है. वहीं अगर 2 लिटर के डीजल इंजन की बात करें तो यह 140 बीएचपी की पावर देता है. यह कार 6 स्पीड मैन्युअल गियरबौक्स और 7 स्पीड ड्यूअल क्लचर औटोमैटिक गियर के साथ आई है.
इस तरह यह कहना ही उचित होगा कि इस सुपर्ब मौडल का मेकओवर वाकई बेहतरीन है. कई जरूरी सुधारों और मौडिफिकेशन के बाद यह मौडल अपनी रेंज की कारों को जोरदार टक्कर देने के लिए काफी है. अगर आप भी कार की बेहतरीन तकनीक का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो हाजिर है आप के लिए नई स्कोडा सुपर्ब.
-दिल्ली प्रैस की अंगरेजी पत्रिका मोटरिंग वर्ल्ड से

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...