प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजराइल दौरे पर हैं. बुधवार को उन्होंने वहां 7 करार किए. इसके तहत अब स्वच्छ गंगा अभियान में भी इजराइल भारत की मदद करेगा. साथ ही एविएशन, स्पेस, और एग्रीकल्चर में भी करार हुए. इस दौरान इजराइल के पीएम ने कहा कि हम दोनों देशों के रिश्ते स्वर्ग में तय हुए हैं.

नरेंद्र मोदी ने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को भारत आने का भी न्योता दिया है. मंच पर ही नेतन्याहू ने मोदी के न्योते को मंजूर कर लिया. पीएम ने कहा, इजराइल इनोवेशन, वाटर और एग्रीकल्चर टेक्नॉलजी में लीडर है. भारत भी इन्हीं मुद्दों पर काम कर रहा है. दोनों देशों के रिसर्चर और साइंटिस्ट इन क्षेत्रों में क्रांति ला सकते हैं. इसके लिए हम साथ आ रहे हैं.

नेतन्याहू ने कहा, हमने वाटर मैनेजमेंट के साथ ही कई फील्ड्स पर बात की है. हम नौकरियां पैदा करने पर भी बात कर रहे हैं. आतंकवाद से लेकर दूसरी चुनौतियों पर भी हम साथ काम करेंगे. हम लंबे संघर्ष के बाद खड़े हुए हैं और हमारे अनुभव भी मिलते-जुलते हैं. हमारी दोस्ती हमेशा चलेगी.भारत और इजरायल के बीच हुए 7 करार, मिलेगा ये फायदा…

1. आर एंड डी और टेक्नोलॉजी इनोवेशन

भारत और इजरायल के बीच इंडस्ट्रियल आर एंड डी और टेक्नोलॉजी इनोवेशन फंड 40 बिलियन डॉलर के इस करार में दोनों देश टेक्नॉलजी इनोवेशन पर काम करेंगे. इससे नौकरियों के भी पैदा करने की संभावना बढ़ेगी.

2. वॉटर कन्जरवेशन

भारत का पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय और इजराइल का राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा ऊर्जा और जल संसाधन मंत्रालय इस करार के तहत साथ मिलकर काम करेंगे.

3. भारत में स्टेट वॉटर यूटिलिटी रिफॉर्म

यूपी जल निगम और इजराइल की राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा व ऊर्जा और जल रिसोर्स मंत्रालय के बीच साइन किया गया.

4. कृषि

भारत और इजराइल में साल 2018 से 2020 तक तीन साल का करार हुआ है. इस दौरान दोनों देश कृषि टेक्नॉलजी पर साथ काम करेंगे.

5. एटॉमिक क्लॉक्स

भारत के स्पेस सेंटर इसरो और इजराइल के स्पेस सेंटर आईएसए में करार हुआ  है.

6. जीईओ-एलईओ ऑप्टिकल लिंक में कोऑपरेशन

छोटे सेटेलाइट्स के लिए बिजली प्रणोदन (इलेक्ट्रिक प्रोपल्सन) के लिए इसके अंतर्गत करार हुआ है. इसके लिए भी इसरो और आईएसओ में करार हुआ है.

7. स्पेस सेक्टर

स्पेस सेक्टर को लेकर भी दोनों देशों में समझौते हुए हैं. नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों देशों का रिश्ता आसमान है तो इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि हम आसमान से भी ऊपर जा रहे हैं. स्पेस सेक्टर में भी दोनों देश मिलकर काम करेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...