लहरों की खामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ए नादां, जितनी गहराई अंदर है, बाहर उतनी तूफान बाकि है… समाज के कुछ लोगों की हिम्मत देखिए, पैदा करने वाले को ही कमजोर समझने की जुर्रत करते हैं. अकसर घर पर रहने वाली महिलाओं को कमजोर, कम पढ़ी-लिखी, बुद्धिहीन आदि समझा जाता है. यह कोई सामान्यीकरण नहीं पर कठोर सच है. घर पर रहने वाली महिलओं को कई बार यह सुनना पड़ता है कि, ‘तुम करती क्या हो, घर पर ही तो रहती हो. मुझे देखो दिन भर दफ्तर में मेहनत करके चार पैसे कमाता हूं…’ ऐसी सोच वालों को शत शत नमन. एक दिन घर का काम करके तो देखें, तब समझ में आए कि महिलाएं दिन भर घर पर रहकर क्या क्या करती हैं. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस बीत चुका है तो जाहिर सी बात है आपको यह सब बातें बचकानी लगेंगी और वह भी किसी लड़की की कलम से तो और ज्यादा बचकानी लगेगी.

कई बार घर का बोझ हल्का करने के लिए भी महिलाएं ऑफिस का रुख करती हैं. घर और ऑफिस साथ-साथ कैसे संभालती हैं ये तो वे ही जानें. पर इन दोनों में सामन्जस्य बनाकर ही चलती हैं. सब सुनती हैं, सहती हैं पर खुद को अपनों और गैरों के लिए झौंक देती हैं. आज हम ऐसी महिलाओं के बारे में बात करेंगे जिनको दफ्तर जाने की आजादी या वक्त नहीं हैं. अगर आप भी अपनी आजीविका खुद ही अर्जित करना चाहती हैं तो ऐसे कई रास्तें हैं जिससे आप घर बैठे ही पैसे कमा सकती हैं.

आप घर बैठे ही इन सब में से कोई भी काम कर के आसानी से पैसे कमा सकती हैं-

1. ब्लॉग (ढूंढिए अपने अंदर की लेखिका को)

जरा याद करिए वो दिन जब आप कॉलेज की डायरी के पीछे गुप चुप कविताएं लिखती थी. न जाने कितने ही चैप्टर और विषयों के नोट्स बनाए थे आपने. शादी और घर वालों को संभालते संभालते आपके अंदर की नन्ही एनी फ्रैंक कहीं गुम सी हो गई. अब वक्त है अपने अंदर की महादेवी वर्मा को जगाने का. आप ब्लॉग लिखकर आसानी से घर बैठे ही पैसे कमा सकती हैं.

ब्लॉग लिखने के लिए विषय ढूंढना भी इतना मुश्किल नहीं है. आप अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी से लेकर अलग-अलग व्यंजनों की रेसिपी के बारे में भी ब्लॉग लिख सकती हैं. ब्लॉग्स लिखकर पैसे कमाने के लिए आपको ऑनलान रिसर्च करना पड़ेगा. आमतौर पर ब्लॉग्स के लिए शब्दों के अनुसार पैसे मिलते हैं.

2. बच्चों का क्रेच

अगर आपके बच्चे बाहर पढ़ते हैं और आप घर पर अकेलापन महसूस करती हैं तो क्रेच इसका बहुत अच्छा उपाय है. बच्चे दिल बहलाएंगे और आप घर बैठे कमाई भी कर लेंगी. क्योंकि आपने बच्चों को बड़ा किया है तो आपको बच्चों को संभालने का एक्सपीरियंस भी होगा. पर क्रेच खोलने का निर्णय बड़ी सावधानी से लें, क्योंकि दूसरे माता-पिता आप पर भरोसा करके अपने बच्चे छोड़कर जाएंगे. आप पर जिम्मेदारियां होंगी.

3. पर्सनल शॉपिंग से करें कमाई

अगर आपके दोस्त और रिश्तेदारों को शॉपिंग का वक्त नहीं मिलता तो आप उनकी सहायता कर सकती हैं. आप ऑनलाइन ही उनके लिए शॉपिंग कर सकती हैं और अपने ग्राहकों के पास सीधे पहुंचा सकती हैं. इसके लिए आप शॉपिंग का 10-15 प्रतिशत हिस्सा फी के तौर पर ले सकती हैं. पर ध्यान रहे की आपकी पसंद अच्छी हो वरना आपको कोई फायदा नहीं होगा, दोस्तों-रिश्तेदारों से संबंध भी बिगड़ सकते हैं.

4. डायरेक्ट मार्केटिंग

आप डायरेक्ट मार्केटिंग का काम भी कर सकती हैं. ऑनलाइन मेकअप कैटलॉग बेचने से लेकर ज्वैलरी, वजन कम करने के प्रोडक्ट, घर की चीजें आदि के लिए भी डायरेक्ट मार्केटिंग कर सकती हैं. डायरेक्ट मार्केटिंग में आप कंपनियों की रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर काम करेंगी.

5. क्राफ्ट मेकिंग

अगर आपके पास आर्ट एंड क्राफ्ट का स्पेशल टैलेंट है तो आप आसानी से इसे बिजनेस का रूप दे सकती हैं. आप दूसरों के घरों के लिए भी डेकोरेटिव आइट्मस बना सकती हैं.

6. घर पर बनाइए मिठाइयां

अगर मिठाइयां, केक, पेस्ट्री आदि बनाने में आप माहिर हैं तो ऐसा आप दूसरों के लिए भी कर सकती हैं. आप घर से ही अपना सामान दूसरों के घर डिलिवर करवा सकती हैं. लोगों को गुणवत्ता और स्वाद दोनों मिलेगा.

अगर आपको इंटरनेट और कंप्यूटर का ज्ञान है तब तो आप और भी आसानी से घर बैठे ही पैसे कमा सकती हैं. आप घर बैठे ही अपना बिजनेस भी शुरु कर सकती हैं, जरूरत है तो सिर्फ बुलंद हौसलों की, याद रखिए कि आपके अंदर बहुत शक्ति हैं और आप ही सबकी ऊर्जा का स्रोत हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...