कहीं जाने के लिए अगर ट्रेन यात्रा करने की बात आती है तो सबसे बड़ी समस्या कन्फर्म टिकट की होती है. कंफर्म टिकट मिलना जंग जीतने जैसा होता है. घंटो रेलवे टिकट काउंटर के सामने लाइनों में खड़े रहते हैं या फिर आईआरसीटीसी की साइट पर टिकट के लिए माथापच्ची करते हैं, लेकिन कंफर्म टिकट मिलना आसान नहीं होता.
संयोगवश आपने महीनों पहले कहीं जाने के लिए टिकट बुक करा रखी है, और आपका टिकट अभी आरएसी या फिर वेटिंग में ही है, तो हम आपको कंफर्म तत्काल टिकट बुक करने का एक आसान उपाय बताने जा रहे हैं.
इस उपाय के जरिए आप चंद मिनटों में ही अपना टिकट कन्फर्म बुक करा सकते हैं. जी हां, हम तत्काल टिकट बुकिंग की बात कर रहे हैं. आज आपको तत्काल टिकट बुंकिंग करने से लेकर कैंसिल कराने तक की सभी अहम जानकारियां उपलब्ध कराने जा रहे हैं.
एसी-स्लीपर में तत्काल टिकट बुक करने की अवधि
अगर आप एसी तत्काल टिकट से सफर करना चाहते हैं, तो आप यात्रा से ठीक एक दिन पहले सुबह दस बजे से 11 बजे के बीच अपना टिकट बुक करा सकते हैं. स्लीपर तत्काल टिकट बुक कराने के लिए सुबह 11 बजे से समय निर्धारित है.
एक आईडी पर दो तत्काल टिकट
घर बैठे तत्काल टिकट बुक कराते हैं तो एक आईडी से दो तत्काल टिकट बुक करा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक तत्काल टिकट के जरिए अधिकतम चार यात्री आसानी से यात्रा कर सकते हैं. इनमें से कुछ यात्रियों की टिकट कन्फर्म है या आरएसी में है, तो बाकी यात्री भी ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं.
रेलवे नियमानुसार यदि आपका तत्काल टिकट कन्फर्म है और संयोगवश आपकी ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट है, ऐसी स्थिति में टिकट कैंसिल कराने पर पूरा पैसा आपके अकाउंट में वापस आ जाएगा.
तत्काल टिकट बुकिंग की पूरी प्रक्रिया
हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप घर बैठे मात्र चंद मिनटों में अपना तत्काल टिकट कन्फर्म करा सकते हैं.
सबसे पहले गूगल पर आईआरसीटीसी मैजिक औटोफिल (IRCTC Magic Autofill) सर्च करके क्लिक करें इसके के बाद ऐड टू डेस्कटाप औपशन पर क्लिक करें.
ऐड टू डेक्सटाप पर क्लिक करते ही एक औप्शन खुलकर सामने आएगा, इसमें आप आईआरसीटीसी की यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करें. इसके बाद आप यात्रा की तारीख और कहां से कहां तक जाना है तथा उस ट्रेन का नाम लिखें.
तत्पश्चात कोटा, नाम, उम्र, जेंडर तथा बर्थ से जुड़ी जानकारी भरें.
आगे के औप्शन में बोर्डिंग स्टेशन और मोबाइल नंबर एंटर करें.
अंत में उपरोक्त सभी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट डिटेल्स पर क्लिक करें.
इसके बाद कैशे और डेबिट कार्ड का पासवर्ड डालते ही तत्काल टिकट बुक हो जाएगा.
आपको बता दें कि इस प्रक्रिया को पूरा होने में स्पीडी इंटरनेट के जरिए मात्र 30 सेकंड लगते हैं.