ई-कौमर्स वेबसाइट अमेजौन साल की आखिरी सबसे बड़ी सेल लेकर आई है. अमेजौन EMI फीस्ट नाम दिया है. इस सेल में नो कोस्ट EMI पर स्मार्टफोन, टीवी और होम अप्लायंस के कई आइटम्स पर बंपर छूट मिल रही है. खास बात यह है कि अमेजौन इन आइटम्स की खरीद पर किसी तरह की डाउन पेमेंट या प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगी. हालांकि, इसके लिए यूजर को सिर्फ 6 महीने का अधिकतम समय दिया जाएगा. औफर की वैधता 2 जनवरी 2018 तक मान्य है.
ऐसे मिलेगी औफर की जानकारी
अमेजौन की वेबसाइट पर जाकर जो प्रोडक्ट खरीदना है उसकी डिटेल्स देखी जा सकती है. जिस प्रोडक्ट पर नो कोस्ट EMI का औफर मिल रहा है उसके लिए आपको प्रोडक्ट के नीचे उसकी डिटेल मिलेंगी. प्रोडक्ट के नीचे No Cost Emi लिखा होना जरूरी है. तभी उस पर यह औफर लागू होगा.

EMI के सिर्फ दो औप्शन
प्रोडक्ट की डिटेलिंग के नीचे नो कौस्ट EMI के सिर्फ दो औप्शन दिए गए हैं. इसमें 3 महीने और 6 महीने की EMI की डिटेल्स होंगी. प्रोडक्ट की कीमत के बराबर वाली EMI होंगी. अपने अनुसार इनमें से औप्शन को क्लिक किया जा सकता है. औप्शन चुनने के बाद इसकी पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करनी होगी.
किस पर कितना औफर
अमेजौन की इस सेल में औफर का सबसे ज्यादा फायदा मोबाइल, टीवी और होम अप्लायंस पर मिलेगा. इसमें 313 रुपए में फोन, 499 रुपए में टीवी, 470 रुपए में स्मौल अप्लायंस और 470 रुपए में ही बड़े अप्लायंस खरीद सकते हैं.
कैशबैक औफर भी मिलेगा
अमेजौन से इस औफर का फायदा उठाने के लिए आपको कम से कम 7000 रुपए की शौपिंग करनी होगी. इसमें सबसे आकर्षित करने वाली बात ये है कि अमेजौन ने शौपिंग पर 1500 रुपए का कैशबैक औफर किया है. यानी सस्ते सामान के साथ ही कैशबैक का भी फायदा ग्राहकों को मिलेगा. कैशबैक का लाभ 2 मार्च तक उठाया जा सकेगा.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन





