प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए पीएफ अकाउंट के ट्रांसफर को लेकर हमेशा टेंशन रहती है. लेकिन अब ये टेंशन दूर होने वाली है. अब नौकरी बदलते ही आपका पीएफ अकाउंट खुद-ब-खुद ट्रांसफर कर दिया जाएगा. सोमवार से औटो पीएफ ट्रांसफर सुविधा कर दी गई है.
ईपीएफओ ने फैसला प्राइवेट कर्मचारियों की परेशानी को देखते हुए लिया गया है. यानी नई जगह नौकरी बदलने के बाद पीएफ अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए महीनों का इंतजार नहीं करना होगा.
ईपीएफओ के मुताबिक 5 करोड़ खाताधारकों को औनलाइन औटो ट्रांसफर योजना का लाभ मिलेगा. फिलहाल इस सुविधा का ट्रायल चल रहा है जो सफल दिख रहा है. अभी नई जगह नौकरी बदलने पर कर्मचारियों को ईपीएफ ट्रांसफर कराने के लिए फौर्म-13 भरना होता है.
यह फौर्म एचआर से पीएफ औफिस जाता है. पीएफ औफिस इस फौर्म को कर्मचारी के पुराने पीएफ औफिस/जोन में वेरफिकेशन के लिए भेजता है. वहां से फाइल लौटते लौटते कई बार 2 माह से अधिक का वक्त लग जाता है लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि एक नए फौर्म पर अपना यूनिवर्सल एकाउंट नंबर यानी यूएएन समेत कुछ बेसिक जानकारी देने के बाद यह काम फौरन औनलाइन किया जा सकेगा.
ईपीएफओ ने ऐसी कोशिश है कि जौब बदलने की स्थिति में बिना किसी एप्लीकेशन के ही महज तीन दिनों में अकाउंट के पैसे ट्रांसफर हो जाएं. अगर कर्मचारी के पास आधार आईडी और वेरिफाइड आईडी होगा तो वह चाहे देश में किसी भी जगह जौब करे, उसका पीएफ अकाउंट बिना एप्लीकेशन ट्रांसफर हो जाएगा.
अपनी डिजिटल मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए ईपीएफओ 4.5 लाख कर्मचारियों को भी मुफ्त ई-सिग्नेचर की सुविधा भी देने जा रहा है. फिलहाल ईपीएफओ और एम्पलौयर्स के बीच कोई भी औनलाइन कम्युनिकेशन डिजिटल सिग्नेचर के जरिए ही होता है. इसके लिए एम्पलौयर्स को मार्केट से डिजिटल सिग्नेचर का लाइसेंस खरीदना होता है और इसे हर साल रिन्यू भी कराना होता है. मगर अब यह सुविधा एम्पलॉयर्स को ईपीएफओ की वेबसाइट पर मुफ़्त मिलेगी.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन