खुदरा महंगाई के मई के आंकड़े फिर जनता के सामने हैं. खुदरा में रसोई की हर चीज की महंगाई बढ़ी है. सरकार ने आंकड़े जारी कर फिर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है. मई माह में ही राजधानी में तेल, सब्जियों से लेकर खाने-पीने के हर आयटम के दाम बढ़े हैं. महंगाई हर महीने अपना विकराल रूप दिखा रही है.

दालें सबसे ज्यादा महंगी

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल मई की तुलना में इस साल मई में खुदरा बाजार में दालें 31.57% महंगी हुईं. चीनी तथा कंफेक्शनरी उत्पादों के दाम 13.96% तथा सब्जियों के 10.77% बढ़े. मसाले 9.72%, अंडे 9.13%, माँस तथा मछली 8.67% तथा खाने-पीने के तैयार सामानों और मिठाइयों के दाम 5.86% बढ़ गए. तेल एवं वसा युक्त पदार्थ 4.83%, दूध एवं डेयरी उत्पाद 3.53% तथा अनाज एवं इनके उत्पाद 2.59% महंगे हो गए.

ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा बढ़ी महंगाई

ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई एक बार फिर शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ज्यादा बढ़ी है. ग्रामीण क्षेत्रों में खुदरा महंगाई की दर 6.45% तथा खाद्य महंगाई की 7.75% दर्ज की गई, जबकि शहरी क्षेत्रों में ये दरें क्रमश: 4.89% तथा 7.24% रहीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...