नवंबर माह में देश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में 3.2% की गिरावट आई है. यह इस क्षेत्र का चार साल का निम्नतम प्रदर्शन है और इससे गतिविधियों में सुधार की उम्मीद टूटी है.

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) के आंकड़ों के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन तथा पूंजीगत सामान के उत्पादन में भारी गिरावट से औद्योगिक उत्पादन घटा है. नवंबर, 2014 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 5.2% रही थी. यह अक्टूबर, 2011 के बाद आईआईपी का सबसे खराब प्रदर्शन है. उस समय औद्योगिक उत्पादन 4.7% घटा था.

अक्तूबर माह के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर के आंकड़े को संशोधित कर 9.9% किया गया है जबकि प्रारंभ में इसे 9.8% बताया गया था. आईआईपी में 75% का भारांश रखने वाले विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन नवंबर में 4.4% घट गया. एक साल पहले समान महीने में विनिर्माण क्षेत्र में 4.7% वृद्धि हुई थी. नवंबर, 2015 के दौरान विनिर्माण क्षेत्र के 22 उद्योग समूहों में से 17 में पिछले साल के समान महीने की तुलना में गिरावट दर्ज की गई.

निवेश का संकेतक देने वाले पूंजीगत सामान खंड का उत्पादन नवंबर में 24.4% घट गया. पिछले साल समान महीने में इस क्षेत्र का उत्पादन 7 प्रतिशत बढ़ा था. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 10% का हिस्सा रखने वाले बिजली क्षेत्र का प्रदर्शन भी समीक्षाधीन महीने में काफी खराब रहा. नवंबर, 2015 में इस क्षेत्र की वृद्धि दर 0.7% रही. इससे पिछले साल समान महीने में बिजली उत्पादन 10% बढ़ा था. नवंबर में खनन क्षेत्र का उत्पादन 2.3% बढ़ा.

नवंबर, 2014 में यह 4% बढ़ा था. इसी तरह उपभोक्ता सामान क्षेत्र के उत्पादन में 1.3% की बढ़ोतरी दर्ज हुई जबकि एक साल पहले समान महीने में इस क्षेत्र का उत्पादन 1.6% घटा था. समीक्षाधीन महीने में टिकाउ उपभोक्ता सामान क्षेत्र का उत्पादन 12.5% बढ़ा. वहीं नवंबर, 2014 में इस क्षेत्र का उत्पादन 14.5% घटा था. उपभोक्ता गैर टिकाउ सामान क्षेत्र के उत्पादन में नवंबर, 2015 में 4.7% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 7% बढ़ा था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...