इक्विटी मार्केट में जब चाहे निवेश किया या निकाला जा सकता है. पिछले 5 सालों में सेंसेक्स का औसत सालाना रिटर्न 17.4 से 20 फीसदी रहा है. लंबी अवधि में हमेशा इक्विटी मार्केट ने अच्छा रिटर्न दिया है. लिहाजा इक्विटी मार्केट में लंबी अवधि का नजरिया रखना जरूरी है. इसके अलावा…
1. शेयर खरीदने से पहले निवेशकों को पूरा रिसर्च करना चाहिए. अगर खुद की रिसर्च नहीं है, तो निवेशकों को इंडेक्स फंड में ही लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए. लंबी अवधि में इंडेक्स फंड से अच्छा फायदा मिल सकता है.
2. एक्सपर्टस की माने तो शेयर बाजार में निवेश की रणनीति अपनाते समय निवेशक लालच और डर से बचें और बाजार में लंबे समय का नजरिया बनाएं रखें.
3. निवेशकों को शेयर खरीदने के साथ ही उसे बेचने का लक्ष्य तय करना चाहिए. शेयर टार्गेट प्राइस पर पहुंचने पर ही उसे बेचना चाहिए.
4. निवेशकों को टिप्स के आधार पर निवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि उससे नुकसान होने की संभावना है. आईपीओ या सेकंडरी मार्केट में पैसा लगाते समय सावधानी बरतनी चाहिए.
5. कोई भी शेयर चुनने से पहले निवेशकों को कंपनी के बिजनेस के बारे में जानकारी लेनी चाहिए. कंपनी का परफॉर्मेंस देखना चाहिए. साथ ही शेयरों का वैल्युएशन भी देखना चाहिए. निवेशकों को अच्छे फंडामेंटल्स वाली कंपनियों में पैस लगाना चाहिए.
6. निवेशक अपना पोर्टफोलियो बनाने से पहले कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें. नए निवेशकों को छोटे निवेश से शुरुआत करना चाहिए और काफी ज्यादा कंपनियों के शेयर ना खरीदें.
7. एक ही सेक्टर की ज्यादा कंपनियों में भी पैसा नहीं लगाना चाहिए.
8. निवेशक एफएमसीजी, फार्मा जैसे डिफेंसिव सेक्टर के शेयर अपने पोर्टफोलियो में शामिल करके अपना पोर्टफोलियो मजबूत कर सकते हैं.
9. इक्विटी निवेश के लिए बैंक एकाउंट, डीमैट एकाउंट, ट्रेडिंग एकाउंट होना चाहिए. इक्विटी में आईपीओ, सेकेंडरी मार्केट या म्युचुअल फंड के जरिए निवेश किया जा सकता है.
10. आईपीओ या लिस्टेड शेयर में निवेश करने से पहले निवेशकों को रिसर्च करके खुद की समझ से कंपनी के परफॉर्मेंस, मैनेजमैंट को देखकर निवेश करना चाहिए.