अगर आपको किसी काम के लिए लोन की जरूरत है और लोन कैसे लिया जाए यह आपको समझ नहीं आ रहा है तो आपको अब बिल्कुल भी परेशान होने या घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिनको अपनाकर आप आसानी से लोन पा सकते हैं.
कंपनी या संस्था से
कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को एडवांस सैलरी या फेस्टिवल अडवांस लोन के नाम पर लोन देतीं हैं. यह लोन आपको तीन दिन के भीतर मिल सकता है. जिसे आप 3 से लेकर 24 महीने के अंदर चुका सकते हैं. इस राशि पर आपको 5-8 प्रतिशत की दर से ब्याज चुकाना पड़ सकता है.
गोल्ड या गोल्ड जूलरी के बदले
गोल्ड या गोल्ड जूलरी को गिरवी रखकर भी आप 10,000 से लेकर 25 लाख तक का लोन ले सकते हैं. हालांकि इसमें लोन चुकाने की समयसीमा काफी कम होती है. इसके लिए ब्याज दर 10 से लेकर 26 फीसदी तक होती है. यह लोन आपको बैंक के अलावा कई निजी फाइनैंस कंपनिया भी देतीं हैं. गोल्ड लोन आपको 1 दिन के अंदर आसानी से मिल सकता है.
टाप अप लें
अगर आपने होम लोन लिया है तो आप टाप-अप के रूप में लोन ले सकतें हैं. इस उपाय से आपको अधिकतम 50 लाख रुपये तक के लोन मिल सकते हैं. यह भी आपको 3 दिन अंदर मिल सकता है. हालांकि इसे लेने के लिए कई नियम और शर्तें हैं. इसपर ब्याज 9 से 13 फीसदी की दर से चुकाना होता है.
पर्सनल लोन भी है एक आप्शन
पर्सनल लोन पूरी तरह से कस्टमर और बैंक के रिश्ते पर निर्भर करता है. यह आपको 30 मिनट से 3 दिन के अंदर मिल सकता है. पर्सनल लोन में ब्याज दर काफी ज्यादा होती है. आपको 13 से 24 फीसदी तक की दर से ब्याज देना होता है.
शेयर और म्यूचुअल फंड के बदले
अगर आपने शेयर, म्यूचुअल फंड और इंश्योरेंस आदि में इन्वेस्ट किया हुआ है तो बैंक आपको इसके बदले भी लोन दे सकती हैं. जिसमें 9 से 15 फीसदी तक की दर से आपको ब्याज चुकाना होता है.
प्रापर्टी के नाम पर
अगर आपके नाम से कोई प्रापर्टी है तो आप उसे गिरवी रख कर 5 लाख से 10 करोड़ तक की राशि का लोन ले सकते हैं. यह लोन आपको 3 से लेकर 20 दिन तक में मिल सकता है. इसमें ब्याज दर 9.5 फीसदी से लेकर 13 फीसदी तक होती है. लोन चुकाने की सीमा 2 साल से लेकर 15 साल तक होती है.