राजस्थान सरकार किसानों के लिए अनेक फायदेमंद योजनाओं में जुटी है, जिस से किसानों में खुशी का माहौल है. अपनी खेत की उपज को ले कर मंडी आने वाले किसानों के लिए दोपहर के भोजन की योजना शुरू की गई है. इस में किसानों को मात्र 5 रुपए में भरपेट भोजन कराया जा रहा है. उदयपुर संभाग मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में किसानों को घर जैसा माहौल महसूस हो रहा है. यहां आने वाले किसान ज्यादातर दूरदराज के गांवकसबों से आते हैं. हालांकि किसानों को खाने की जो थाली परोसी जा रही है, उस की कीमत 40 रुपए है, लेकिन किसानों से मात्र 5 रुपए ही लिए जा रहे हैं. शेष 35 रुपए का भुगतान मंडी समिति द्वारा अनुदान के रूप में किया जाता है. यह सुविधा किसानों के साथसाथ पंजीकृत पल्लेदारों को भी प्राप्त है. भोजन की थाली में 8 रोटियां, दाल और सब्जी के साथ सर्दियों के दिनों में 50 ग्राम गुड़ और गरमियों में 200 मिलीलीटर छाछ मिलती है. उदयपुर मंडी में आने वाले किसानों के लिए यह योजना बहुत ही लोकप्रिय साबित हो रही है. इस योजना के तहत अब तक तकरीबन 30 हजार किसान लाभान्वित हो चुके हैं. यह तादाद लगातार बढ़ रही है.