अगर आप समाज की भलाई के लिए काम करना चाहते हैं या गांवों की सूरत बदलने में मदद करना चाहते हैं, तो अब आप आसानी से ये काम कर सकते हैं. इस काम को करने के लिए आपको न सिर्फ ट्रेनिंग दी जाएगी है, बल्कि आप हर महीने 28 से 30 हजार रुपए तक की कमाई भी कर सकते हैं.

कुछ ऐसी फेलोशिप, जिनके जरिए आप गरीब, पिछड़े और आम लोगों की जिंदगी बदलने में मदद कर सकते हैं. आप बच्‍चों को पढ़ाने में माहिर हैं या ग्रामीण भागों में काम करने की इच्‍छा रखते हैं, तो ये फेलोशिप लेने पर आप विचार कर सकते हैं. इन फेलोशिप में जहां कुछ सरकार की तरफ से शुरू किए गए प्रोग्राम हैं, तो कुछ एनजीओ और प्रतिष्ठित बिजनेस हाउसेज की तरफ से शुरू की गई हैं.

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन फेलोशिप

अलाउंस : 28 हजार रुपए महीना

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन फेलोशिप के तहत आपको ग्रामीण क्षेत्र में काम करने का मौका मिलता है. यह दो साल का फेलोशिप प्रोग्राम है.

इस दौरान पहले साल आपको ग्रामीण भाग में काम करने के लिए तैयार किया जाता है. दूसरे साल आपको फील्‍ड में काम करना होता है. दूसरे साल में आपको बच्‍चों को पढ़ाने की जिम्‍मेदारी भी सौंपी जा सकती है. इसके अलावा ग्रामीण विकास के अन्‍य कई काम में भी आपकी मदद ली जा सकती है.

इस फेलोशिप का फायदा ये भी है कि अगर दो साल के दौरान आपका प्रदर्शन अच्‍छा रहा, तो आपको फाउंडेशन के साथ नौकरी करने का मौका भी मिल सकता है.

टीच फॉर इंडिया फेलोशिप

सैलरी : 17,500 रुपए महीना

भारत में गरीब और पिछड़े परिवार के बच्‍चों की शिक्षा के लिए काम करने वाली टीच फॉर इंडिया संस्‍था यह फेलोशिप देती है.

दो साल की इस फेलोशिप के तहत आपको मुंबई, दिल्‍ली, चेन्‍नई, हैदराबाद, अहमदाबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में पढ़ाना होता है.

इस दौरान आपको वहीं रहने की जरूरत पढ़ेगी. संस्‍था की तरफ से सैलरी के अलावा 5500 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक रेंट अलाउंस भी मिलता है.

गांधी फेलोशिप

अलाउंस : 14000 रुपए महीना

गांधी फेलोशिप का भी दो साल का फेलोशिप प्रोग्राम है. इसके तहत आपको ग्रामीण भागों में हेडमास्‍टर के साथ मिलकर स्‍कूलों की सूरत बदलने में मदद करनी होती है.

दो साल के दौरान हर फेलो के हिस्‍से 5 स्‍कूल रहते हैं. जहां उसे स्‍कूल के हेडमास्‍टर के साथ मिलकर उसकी स्थिति सुधारने के साथ ही बच्‍चों को पढ़ाने में मदद करनी होती है.

इस फेलोशिप में हर महीने 14 हजार रुपए का ग्रांट मिलने के अलावा 600 रुपए का फोन अलाउंस के साथ ही ट्रांसपोर्ट और रेंट अलाउंस भी दिया जाता है.

एसबीआई यूथ फेलोशिप

अलाउंस : 15000 रुपए महीना

एसबीआई यूथ फेलोशिप एक 13 महीने का प्रोग्राम है. इसके तहत ग्रेजुएट और यंग प्रोफेशनल्‍स को अनुभवी एनजीओ के साथ मिलकर गांवों में काम करने का मौका दिया जाता है.

इसके जरिए युवा न सिर्फ एंटरप्रेन्‍योरशिप की कला सीखते हैं, बल्कि उन्‍हें कई प्रोजेक्‍ट्स को लीड करने का भी मौका मिलता है. इन प्रोजेक्‍ट्स से आप गांवों की स्थिति बदलने में मदद कर सकते हैं.

इसके तहत आपको न सिर्फ 15000 रुपए का हर महीने अलाउंस मिलता है. इसके अलावा फेलोशिप खत्‍म होने पर 30 हजार का रीएडजस्‍टमेंट अलाउंस भी दिया जाता है.

विलियम जे. क्लिंटन फेलोशिप

अलाउंस : स्‍टाइपेंड के साथ ही रेंट व ट्रैविलंग अलाउंस

अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन (एआईएफ) की तरफ से दी जाने वाली विलियम जे. क्लिंटन फेलोशिप भारतीयों और अमेरिकी नागरिकों के लिए खुली है.

इसके तहत भारत के अलग-अलग गांवों में फेलोशिप लेने वालों को काम करना पड़ता है. इसमें बच्‍चों को पढ़ाने से लेकर ग्रामीण विकास से जुड़े कामों में आपको हाथ बंटाना होता है.

एआईएफ की वेबसाइट के मुताबिक हर महीने फेलोशिप लेने वाले को स्‍टाइपेंड दिया जाता है. इसके साथ ही ट्रैवलिंग और रेंट अलाउंस भी संस्‍था की तरफ से दिया जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...