यूबीएस वेल्थ मैनेजमेंट ने रिपोर्ट जारी कर यह दावा किया है कि अगले 12 महीने में कच्चे तेल की कीमतें 34 डॉलर से बढ़कर 55 डॉलर प्रति बैरल पहुंच जाएगी. यानी कच्चा तेल चालू स्तर से 60 फीसदी महंगा हो जाएगा. अगर यूबीएस की बात सही साबित होती है तो बाजार से लिंक पेट्रोल–डीजल की कीमतों का बढ़ना तय मानिए.

12 महीने में 60 फीसदी चढ़ेंगे दाम
रिपोर्ट में कहा गया कि कच्चे तेल की कीमत में अगले 12 माह में सुधार होगा और इसके दाम मौजूदा के 34 डॉलर प्रति बैरल के 11 साल के निचले स्तर से उबरकर 55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच जाएंगे. यूबीएस के मुताबिक 2016 की दूसरी छमाही में कच्चे तेल की कीमतों में उल्लेखनीय सुधार होगा. हालांकि छोटी अवधि में गिरावट जारी रहने की संभावना है.

दूसरी छमाही में आएगी जोरदार तेजी
यूबीएस वेल्थ मैनेजमेंट के मुख्य निवेश कार्यालय (सीआईओ) की रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार छोटी अवधि में कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी जारी रहेगी. अभी बाजार में निचले स्तर से उबरना नहीं दिखाई दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016 की पहली छमाही में तेल बाजार में अत्यधिक आपूर्ति की स्थिति कायम रहेगी. कच्चे तेल के बाजार में संतुलन के लिए जरूरी है कि मौजूदा अत्यधिक सप्लाई के मद्देनजर आपूर्ति अंकुश लगाए जाएं. बाजार भागीदारों को आशंका है कि ईरानी तेल के निर्यात पर अंकुश हटने से लघु अवधि में कच्चे तेल की सप्लाई और बढ़ सकती है.

 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...