प्रदूषण की समस्या से निबटने के लिए दिल्ली में सीएनजी स्कूटर बाजार में उतारा गया है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड प्रयोग के तौर पर इसकी शुरुआत कर रहा है. कंपनी के अनुसार यह स्कूटर दो किलो गैस में 120 किमी चल सकेगा. अभी प्रयोग के लिए एक कंपनी के पिज्जा डिलीवरी करने वाले 50 वरकर्स को ये स्कूटर दिए गए हैं. स्कूटर की कीमत 15 से 20 हजार रुपए के बीच हो सकती है.

कंपनी के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित स्टेशन से गुरुवार को इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिली. दरअसल कंपनी गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया मिलकर 'हवा बदलो" अभियान चला रहे हैं जिसके तहत सीएनजी से चलने वाले दुपहिया वाहनों की शुरुआत हुई है.

केंद्र सरकार का दावा है कि सीएनजी से 75 प्रतिशत कम हाइड्रोकार्बन और 20 प्रतिशत कम कार्बन मोनोऑक्साइड का उत्सर्जन होगा.

इसमें एआरएआई द्वारा स्वीकृत सीएनजी रिट्रोफिटमेंट किट है. इसलिए दुपहिया वाहन को एआरएआई द्वारा मान्यता मिली हुई है. जानकारी के अनुसार यह सीएनजी किट आई-टुक नाम की कंपनी ने बनाया है. इस स्कूटर में एक-एक किलो के दो सीएनजी सिलेंडर लगे होंगे.

कंपनी का दावा है कि एक बार पूरी गैस भरने के बाद यह स्कूटर 120 किलोमीटर का सफर तय करेगी. पिज्जा डिलीवर करने वाले वरकर्स को यह मुफ्त में दी जाएगी. करीब 50 स्कूटर जांच के लिए दिए जाएंगे. डिलीवरी बॉय हर रोज स्कूटर की परफारमेंस पर रिपोर्ट देंगे जिसके बाद इसमें जरूरी बदलाव किए जा सकेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...