मोदी सरकार ने ब्लैकमनी रखने वालों को पकड़ने के लिए नया दांव खेला है. अब 2 लाख रुपए से अधिक कैश लेन-देन पर 100 फीसदी पेनल्टी देनी होगी. यह पेनल्टी कैश लेने वाले को देनी होगी. कुछ ऐसे 5 काम बता रहे हैं जहां पर आपको लिमिट से ज्यादा कैश लेन-देन से बचना होगा. आपकी जरा सी चूक आपको कानूनी शिकंजे में फंसा सकती है.
1 अप्रैल से लागू हुआ नया नियम
केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल से कैश लेन देन की लिमिट को 3 लाख रुपए से घटा कर 2 लाख रुपए कर दिया है. इसके जरिए सरकार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना चाहती है.
ज्वैलरी खरीदना
आम तौर पर लोग ज्वैलरी खरीदने में कैश का यूज करते हैं. ऐसा वे टैक्स के दायरे में आने से बचने के लिए करते हैं. ऐसे में अगर आप 2 लाख रुपए से अधिक के कैश से ज्वैलरी खरीदते हैं तो आप सरकार के निशाने पर आ सकते हैं. ऐसे में सरकार आप से इस रकम के स्रोत और टैक्स लायबिलिटी के बारे में पूछताछ कर सकती है.
शादी में खर्च
नए नियमों के मुताबिक आपको शादी में भी 2 लाख रुपए से अधिक कैश खर्च करने से बचना होगा. अगर आप 2 लाख रुपए से अधिक खर्च करते हैं तो सरकार इस ट्रांजैक्शन को ट्रैक कर सकती है और आप कानूनी शिकंजे में फंस सकते हैं.
पार्टी में खर्च
आजकल बड़ी पार्टियों का चलन बढ़ गया है. इन पार्टियों में लोग लाखों रुपए खर्च करते हैं. ऐसे में इन पार्टियों पर भी सरकार की नजर है. ऐसे में पार्टी के आयोजन पर 2 लाख रुपए से अधिक कैश में खर्च करने पर आप सरकार की नजर में आ सकते हैं.