क्या आपको इस बात की जानकारी है कि अब आपके शहर के हिसाब से आपकी सैलरी बढ़ेगी. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस कैटेगरी में आते हैं.

7वें वेतन आयोग के अनुसार देश के करीब 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी उनके शहर के हिसाब से बढ़ाई और तय की जाएगी. 7वें वेतन आयोग द्वारा देश के तमाम शहरों को, इस उद्देश्य के लिए तीन श्रेणियों, जिन्हें कथित तौर पर X, Y और Z नाम दिया गया है. में बांटा है.

एचआरए और महंगाई भत्ता

इस नए फैसले के मुताबिक एक्स, वाय और जेड श्रेणी के शहरों के लिए क्रमश: 24, 16 और 8 फीसदी एचआरए (हाउस रेंट अलाउंस) तय किया गया है.

एक्स श्रेणी के शहरों में कार्यरत कर्मचारियों को 5400, वाय श्रेणी के शहरों में कार्यरत कर्मचारियों को 3600 और जेड श्रेणी के शहरों में कार्यरत कर्मचारियों को 1800 रुपये से कम एचआरए नहीं मिलेगा.

इसका लाभ 7.5 लाख कर्मचारियों को हासिल होगा.

इसके अलावा महंगाई भत्ता दो चरणों में संशोधित होगा. महंगाई भत्ता 50 फीसदी से पार होने पर एक्स, वाय और जेड श्रेणी के शहरों में एचआरए क्रमश: 27, 18 और 9 फीसदी होगा. वहीं महंगाई भत्ता 100 फीसदी पार होने पर एचआरए क्रमश: 30, 20 और 10 फीसदी होगा. ये दरें तभी लागू होंगी जब महंगाई भत्ता क्रमश: 25 और 50 फीसदी की सीमा लांघ जाएगा.

इस तरह से शहरों के हिसाब से बढ़ेंगे भत्ते

उदाहरण के लिए आप नोएडा में हैं और आपकी बेसिक पे 18000 है तो आपको वाई श्रेणी के हिसाब से 16 फीसदी एचआरए और 18 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...