गूगल आपको घर पर बैठकर 65 हजार रुपए कमाने का एक शानदार मौका दे रहा है. इसके लिए आपको बस एंड्रायड ऐप की सुरक्षा में खामी को खोज कर गूगल को बताना होगा, जिसके लिए आपको गूगल 65 हजार रुपए की धनराशि इनाम को तौर पर देगी. दरअसल, गूगल ने एंड्रायड ऐप की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए बग बाउंटी प्रोग्राम को नए स्तर पर लान्च किया है. जिसके जरिए अब गूगल प्ले स्टोर की सुरक्षा में खामी खोज कर गूगल को बताने का मौका दिया जा रहा है.
गूगल ने अपनी वेबसाइट में कहा कि गूगल प्ले स्टोर में मौजूदा ऐप्स को और अधिक बेहतर व सुरक्षित बनाने के लिए गूगल प्ले सिक्योरिटी रिवार्ड प्रोग्राम बनाया गया है. जिससे कि डेवलपर्स, एंड्रायड यूजर्स और पूरे गूगल प्ले इकोसिस्टम को फायदा होगा. इस प्रोग्राम को बनाने में कई सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने अपना अहम समय दिया है
बता दें कि गूगल ने इस बग बाउंटी प्रोग्राम के लिए साइबर सिक्योरिटी के सबसे बड़े प्लेटफार्म हैकेरान के साथ पार्टनरशिप की है. हैकरान साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स और बिजनेस के बीच की एक कड़ी है. बग बाउंटी के तहत रिसर्चर को प्ले स्टोर के ऐप्स में खामियों का पता लगाना होगा. खामियां मिल जाने पर उसको सीधा ऐप डेवलपर से संपर्क करना होगा. जिसके बाद ऐप डेवलपर रिसर्चर के साथ मिलकर खामियों को दूर करने का काम करेगा. खामियां दूर होने जाने के बाद रिसर्चर को बोनस बाउंटी के लिए गूगल प्ले सिक्योरिटी से अपील करना होगा.
किसी भी खतरे से बचने के लिए गूगल के अलावा फेसबुक जैसी बड़ी कंपनिया और दुनिया की अन्य बड़ी टेक कंपनियां भी बग बाउंटी प्रोग्राम चला रही हैं. जिसके तहत साफ्टवेयर में खामियों का पता लगाने वाले समूह या व्यक्ति को इनाम दिया जाता है.