भारत के साथ निवेश और कारोबार को बढ़ावा देने और बेहतर समन्वय बिठाने के लिए चीन ने एक नई व्यापार संस्था स्थापित करने को मंजूरी दी है. साम्यवादी देश ने आधिकारिक स्तर पर इस तरह का यह पहला कदम उठाया है.
परिषद की स्थापना ‘चाइना काउंसिल फार दि प्रमोशन ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड (सीसीपीआईटी) के तहत की जायेगी और यह चीन के हुनान प्रांत में स्थापित होगी. सीसीपीआईटी ने इस तरह की परिषद की स्थापना के लिये हुनान प्रांतीय इकाई के तहत दो साल के लिए मंजूरी दी है.
परिषद की स्थापना की घोषणा करते हुए सीसीपीआईटी की हुनान उप-परिषद के चेयरमैन ही जियान ने एक संदेश में कहा, ‘नया पद संभालने के बाद मेरा पहला महत्वपूर्ण कार्य चीन-भारत व्यासायिक परिषद की स्थापना करना है.’ परिषद का कार्यालय सीसीपीआईटी के चांगशा में होगा जो कि हुनान प्रांत की राजधानी है.