औटो इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी मारुति ने अपनी कारों पर डिस्काउंट औफर किया है. यह औफर जुलाई महीने के लिए जारी किया गया है. जुलाई में बुकिंग कराने पर ही इस औफर के तहत कारों पर डिस्काउंट मिलेगा. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के लिए यह औफर दिया है. मारुति ने जून के औफर को ही जारी रखा है. ये डिस्काउंट आपको मारुति की सभी कारों पर मिलेगा. जिसमें 10000 रुपए से लेकर 70 हजार रुपए तक कैश डिस्काउंट मिल रहा है.

मारुति की किस कार पर कितना कैश डिस्काउंट

– अल्टो पर 30000 रुपए का डिस्काउंट

– अल्टो K10 पर 27000 रुपए का डिस्काउंट

– वैगनआर 35000 रुपए का डिस्काउंट

– सेलेरियो पर 30000 रुपए का डिस्काउंट

– अर्टिगा 15000 रुपए तक का डिस्काउंट

business

– सियाज पर 70000 रुपए का डिस्काउंट

– इग्निस पर 30000 रुपए का डिस्काउंट

– डिजायर पर 15000 रुपए का डिस्काउंट

– स्विफ्ट पर 10000 रुपए का डिस्काउंट

कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस भी

मारुति ने अपनी कारों पर कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस भी रखा है. अलग-अलग कार के हिसाब से 15000 रुपए से लेकर 50000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. इसके अलावा हर क्षेत्र के डीलर्स के मुताबिक एक्सचेंज बोनस अलग हो सकता है. सबसे ज्यादा फायदा इग्निस की खरीद पर है यहां 70 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 50000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. इस तरह एक कार पर 1 लाख 20 हजार रुपए तक का फायदा.

बिक्री बढ़ाने के लिए दिया औफर

मारुति की जून में कारों की बिक्री में 36 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली थी. मारुति ने जून में 1,44,981 कार बेची थीं, जबकि जून 2017 में 1,06,394 यूनिट बेची गई थीं. कंपनी के मुताबिक, छोटी कारों की श्रेणी में औल्टो और वैगन आर समेत कंपनी की कुल बिक्री 15.1% बढ़कर 29,381 यूनिट रही. स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर और बलेनो की बिक्री 76.7% बढ़कर 71,570 वाहन रही थी. यही वजह है कि कंपनी ने जुलाई में भी बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट औफर को जारी रखा है. जून में भी कंपनी ने डिस्काउंट के दम पर ही ग्रोथ हासिल की थी.

CLICK HERE                               CLICK HERE                                    CLICK HERE

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...