आईओसी के बाद अब हिंदुस्तान पेट्रोलियम कौरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने भी डीजल की होम डिलिवरी सुविधा शुरू कर दी है. फिलहाल ये होम डिलिवरी सुविधा मुंबई के लिए शुरू की गई है. कंपनी की योजना जल्द ही देश के अन्य हिस्सों में भी इसे शुरू करने की है.
एचपी फ्यूल कनेक्ट उन चुनिंदा ग्राहकों को डीजल डिलिवर करेगा जिनके पास महाराष्ट्र के रायगढ़ के उरान में के परिसर में फिक्स्ड इक्विपमेंट और हेवी मशीनरी है. यह बात एचपीसीएल ने कही है.
इंडियन औयल कौरपोरेशन (आईओसी) ने इस साल मार्च में पुणे में डीजल की होम डिलिवरी की सुविधा शुरू की थी. आईओसी की तरह ही एचपीसीएल ने भी डीजल डिस्पेंसर लगाया है, यह वैसा ही होता है जैसा कि पेट्रोल पंप पर देखा जाता है. एक मध्य आकार वाले ट्रक पर स्टोरेज टैंक फिट किया गया है जिससे कि पुणे के ग्राहकों के घर तक फ्यूल पहुंचाया जा सके.
‘Service at your Place’
HPCL launches state of art Fuel Browser, HP FUEL CONNECT#DeliveringHappinesshttps://t.co/00CTh7JMgb pic.twitter.com/0OrdVX5TZE— Hindustan Petroleum Corporation Limited (@HPCL) May 6, 2018
देश में मौजूदा समय में 61983 पेट्रोल पंप है. जिनमें से 90 फीसद का संचालन राज्य के स्वामित्व वाली कंपनियां कर रही है. देश ने वर्ष 2016-17 में 194.6 मिलियन टन के फ्यूल का उपभोग किया था, जो कि डीजल का 40 फीसद हिस्सा है. डीजल का वर्ष 2016-17 76 मिलियन टन उपभोग रहा है जबकि पेट्रोल का 23.8 मिलियन टन रहा है.
आईओसी भी शुरू कर चुका है ये सुविधा
इंडियन औयल कौर्पोरेशन (आईओसी) ने अपने ट्विटर पेज पर इसकी जानकारी साझा की थी. जिसमें एक टैंकर की इमेज है जिसका इस्तेमाल डीजल की डिलीवरी के लिए किया जा रहा है. डीजल की इस होम डिलीवरी सर्विस को पेसो या पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी और्गेनाइजेशन की ओर से अप्रूव्ड किया जा चुका है.
VIDEO : ट्राइंगुलर स्ट्रिप्स नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.