हाल ही में एक चौंकाने वाला सर्वेक्षण आया है जिस में कहा गया है कि 1 फीसदी अमीरों के पास देश की 73 फीसदी संपत्ति है. यह सर्वेक्षण अंतर्राष्ट्रीय राइट्स समूह औक्सफेम ने किया है. सर्वे के अनुसार, 67 करोड़ भारतीयों की संपत्ति 2017 में महज 1 फीसदी बढ़ी है जबकि देश के नागरिकों की कुल आय के 73 प्रतिशत हिस्से पर अमीरों का कब्जा रहा. सामाजिक असमानता की यह तसवीर वैश्विक स्तर पर भी चौंकाने वाली है.
सर्वे के अनुसार, गत वर्ष दुनिया में कुल अर्जित की गई संपत्ति के 82 प्रतिशत हिस्से पर सिर्फ 1 प्रतिशत अमीरों का कब्जा रहा और दुनिया में 3.7 अरब लोगों की संपत्ति में इस दौरान कोई इजाफा नहीं हुआ. मतलब कि पिछले साल विश्व की आधी से अधिक आबादी की संपत्ति में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई जबकि 1 फीसदी अमीरों ने इस दौरान भी पहले की तरह चांदी काटी.
आश्चर्य की बात है कि समाजवाद और सब के लिए समान अवसर की बात करने वाली दुनिया में गरीब के हिस्से उस की खूनपसीने की कमाई भी पूरी तरह से नहीं आती है. उस के खूनपसीने पर भी बेईमान नजर गड़ाए रहते हैं.
यह आम धारणा है कि हर अमीर ने गरीब का खून चूस कर अमीरी के पायदान पर कदम रखा है और गरीब के परिश्रम की बदौलत ही अमीरों का आलीशान संसार चल रहा है. गरीबी उन्मूलन से ले कर सब का साथ सब का विकास जैसे नारे दे कर राजनीतिक दलों ने सिर्फ गरीब को सपने दिखाए हैं और उन को बरगला कर उन के वोट बटोरने की साजिश की तथा लोकतंत्र की सुरक्षा की दुहाई दे कर सत्ता की रोटी सेंकी है.