बजाज औटो सितंबर या अक्टूबर में अपनी नई गाड़ी क्यूट (Qute) लौन्च्ा करने वाली है, लेकिन यह गाड़ी एक्सप्रेस-वे पर नहीं चल पाएगी. देश में quadricycle कैटगरी की यह पहली गाड़ी है, लेकिन मिनिस्ट्री औफ रोड एंड ट्रांसपोर्ट द्वारा 6 अप्रैल 2018 को नोटिफाई किए गए ‘मैक्सिमम स्पीड औफ मोटर व्हीकल’ में quadricycle कैटगरी को भी शामिल किया गया है. जिसमें अलग-अलग सड़कों पर quadricycle कैटगरी के व्हीकल की मैक्सिमम स्पीड लिमिट भी तय की गई है. इसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि quadricycle कैटगरी के व्हीकल एक्सप्रेस-वे पर नहीं चल पाएंगे.
क्या हैं quadricycle के नए नियम
मिनिस्ट्री औफ रोड एंड ट्रांसपोर्ट के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि quadricycle कैटगरी के व्हीकल एक्सप्रेस-वे पर नहीं चलेंगे, जबकि 4 लेन या उससे अधिक लेन वाले हाईवे पर ये व्हीकल 60 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक स्पीड पर नहीं चल पाएंगे. म्युनिस्पिल लिमिट (शहरों) वाली सड़कों और अन्य सड़कों पर quadricycle व्हीकल की मैक्सिमम स्पीड 50 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गई है. इससे अधिक स्पीड होने पर ट्रैफिक पुलिस इन व्हीकल चालकों के खिलाफ ओवर स्पीड की कार्रवाई कर सकती है.
क्या है quadricycle कैटगरी
quadricycle यूरोपियन व्हीकल कैटगरी है, जो चार पहिया माइक्रो कार के रूप में जानी जाती है, जिसका वजन, पावर और स्पीड की मैक्सिमम लिमिट है. भारत में अभी इस कैटगरी की कोई कार नहीं है. बजाज औटो ने इस कैटगरी की Qute कार को बजाज औटो ने 2012 के दिल्ली औटो शो में RE60 के नाम से पेश किया था. भारत में quadricycle को मंजूरी नहीं होने के कारण यह मार्केट में नहीं उतर सकी थी. जून 2018 में केंद्र सरकार ने quadricycle की अलग कैटगिरी की घोषणा की है.
ग्रीन कार का दावा
कंपनी का दावा है कि बाजार में मौजूद किसी भी कार से यह 37 फीसदी हल्की है. हल्की होने की वजह से ईंधन बचाती है. यह शहरों की सड़कों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. यह गाड़ी कम जगह लेती है और आसानी से मुड़ जाती है. इसकी माइलेज एक लीटर में 36 किलोमीटर है और किसी अन्य छोटी कार के मुकबले 37 फीसदी कम कार्बन का उत्सर्जन करती है. यह एक किलोमीटर पर केवल 66 ग्राम CO2 छोड़ती है. इसमें वो सभी सेफ्टी फीचर्स हैं जो इस सेगमेंट की कारों में होते हैं. इस कार का टर्निंग रेडियस केवल 3.5 मीटर है.