देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने सुनील भारती मित्तल के स्वामित्व वाली भारती एयरटेल के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है. टेलिकौम सर्विस सेक्टर में धमाल मचाने के बाद अंबानी की टेलिकौम कंपनी रिलायंस Jio ने गुरुवार को डीटीएच और ब्रौडबैंड सर्विसेस लौन्च कर दीं. इससे डीटीएच और फिक्स्ड लाइन ब्रौडबैंड सर्विसेस में प्राइस वार छिड़ सकती है. इसका सीधा असर भारती एयरटेल पड़ेगा, क्योंकि इन दोनों सर्विसेस में उसकी बड़ी हिस्सेदारी है. बहरहाल इसका सीधा फायदा तो कंज्यूमर को ही होगा, जैसा जियो के मामले में हुआ.
कस्टमर्स को होगा फायदा
रिलायंस जियो ने अपनी डीटीएच सर्विस ने गुरुवार को लौन्च किए गए अपने Jio GigaTV पर लिए जाने वाले चार्जेस का खुलासा नहीं किया है. हालांकि माना जा रहा कि उसके प्राइस के आगे दूसरी कंपनियों के लिए टिकना आसान नहीं होगा. वहीं इसके माध्यम से 600 चैनल्स का लुत्फ उठाया जा सकेगा. इसमें वौयस कमांड भी होगी, जो कई भाषाओं में काम करेगी.
वहीं जियो की फिक्स्ड लाइन ब्रौडबैंड सर्विस Jio GigaFibre की केबल सीधी आपके घर में पहुंचेगी जो आपकी इंटरनेट स्पीड को कई गुना बढ़ा देगी. हालांकि कंपनी ने जियो की तरह इसे कस्टमर्स को तीन महीने के लिए फ्री में दे रही है, जिसके मौजूदा प्लान के तहत कंपनी 90 दिन के लिए 100 एमबीपीएस की स्पीड दे रही है, जिसमें आप महीने में 100 जीबी तक डेटा खर्च कर सकते हैं. फिलहाल कंपनी कोई भी इंस्टालेशन चार्ज नहीं ले रही है केवल 4,500 रुपए सिक्युरिटी मनी ले रही है जो रिफंडेबल है. ऐसे में दूसरी कंपनियों को अपनी ब्रौडबैंड और डीटीएच सर्विसेस सस्ती करनी पड़ेंगी.