बिटकौइन (Bitcoin) के बारे में तो आप जानते ही होंगे. पिछले करीब एक महीने से यह क्रिप्टो करेंसी हर घंटे बाजार में नए-नए रिकौर्ड कायम कर रही है.
इस डिजीटल करेंसी ने अपने निवेशकों को एक महीने के दौरान ही बड़ा रिटर्न दिया है. जिसके बाद निवेशकों में जबरदस्त उत्साह है. हालांकि बिटकौइन के ऊंचे स्तर पर जाने के दौरान रिजर्व बैंक औफ इंडिया ने भी इसमें निवेश करने वाले लोगों को चेतावनी जारी की थी. दूसरी तरफ आयकर विभाग ने बुधवार को देश मे प्रमुख बिटकौइन एक्सचेंजों में छापेमारी की.
इस कार्रवाई की भनक लगने के बाद बिटकौइन निवेशकों में खलबली बच गई थी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि कथित रूप से कर चोरी के मामले में यह कार्रवाई की गई. आयकर विभाग की बेंगलुरु की जांच इकाई की अगुवाई में विभाग की विभिन्न टीमों ने दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और गुरुग्राम सहित 9 एक्सचेंज परिसरों में सर्वे का काम किया. यह कार्रवाई आयकर विभाग की धारा 133ए के तहत की गई. इस बीच निवेशकों में एक और डिजीटल करेंसी लिटकौइन (Litcoin) चर्चा का विषय बनी हुई है.
1 Litecoin = 99.9841 USD. Litecoin has changed by -0.8159 USD in 30 mins. Live price: https://t.co/6sFqyrXSMS #litecoin #ltc #cryptocurrency
— Litecoin Market (@LitecoinMarket1) December 7, 2017
क्या है लिटकौइन
दरअसल लिटकौइन की शुरुआत अक्टूबर 2011 में चार्ली ली ने की थी. मीडिया रिपोटर्स में बताया जा रहा है चार्ली ली गूगल में भी काम कर चुके हैं. नवंबर 2013 में लिटकौइन का बाजार पूंजीकरण 1 बिलियन डौलर था, जो नवंबर 2017 में बढ़कर 4.6 बिलियन डौलर तक पहुंच गया. इस समय एक लिटकौइन की कीमत करीब 85 डौलर है. इसके बाद करीब एक महीने में लिटकौइन की कीमत बढ़कर 300 डौलर तक पहुंच गई. इस तरह इस क्रिप्टो करेंसी ने निवेशकों को करीब 250 फीसदी का रिटर्न मिला. इसके बाद निवेशकों का ध्यान बिटकौइन के साथ ही लिटकौइन पर टिक गया है.
लिटकौइन से जुड़ी 5 अहम बातें
लिटकौइन (Litcoin) गुरुवार को 300 डौलर (करीब 20,000 रुपए) पर ट्रेड कर रहा था. वहीं बिटकौइन इस समय करीब 16,300 अमेरिकी डौलर पर ट्रेडिंग कर रहा है. हालांकि तीन दिन दिन पहले 12 दिसंबर को लिटकौइन करीब 200 डौलर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं 7 दिसंबर को यह 100 डौलर के करीब कारोबार कर रहा था. इस तरह एक हफ्ते में लिटकाइन में 200 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
1 Litecoin = 308.351 USD. Litecoin has increased by 2.726 USD in 30 mins. Live price: https://t.co/6sFqyrXSMS #litecoin #ltc #cryptocurrency
— Litecoin Market (@LitecoinMarket1) December 14, 2017
ऐसे निवेशक जो क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के इच्छुक हैं. वे लिटकौइन में निवेश कर सकते हैं. इसकी कीमत बिटकौइन से काफी कम है. एक बिटकौइन की कीमत में आप करीब 80 लिटकौइन खरीद सकते हैं.
लिटकौइन सैन फ्रांसिस्को आधारित डिजीटल करेंसी है. इसे भी आप बिटकौइन की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं. अन्य ट्रेडिंग भी बिटकौइन में लिटकौइन की ही तरह होती है.
उम्मीद की जा रही है कि शिकागो बेस्ड फ्यूचर एक्सचेंज सीबीओआई (CBOE) लिटकौइन को जल्द ही लौन्च करेगी.
लिटकौइन में निवेश करने का इच्छुक हर व्यक्ति बिटकौइन की ही तरह लिटकौइन की स्मौल यूनिट खरीद सकता है. लिटकौइन के एक हजारवे हिस्से को एक लाइट कहा जाता है. यह एक लिटकौइन का 0.001 पर्सेंट होगा. इसकी तरह लिटकौइन की सबसे छोटी यूनिट को फोटोन नाम से जाना जाता है. जो कि एक लिटकौइन का 0.00000001 पर्सेंट होगी.