देश के प्रमुख बैंक अब अपनी सर्विसेस को महंगा करने जा रहे हैं. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) इनमें सबसे आगे हैं. जहां पीएनबी 6 मई से ही नई दरें लागू करने जा रहा है, वहीं एसबीआई 1 जून से ग्राहकों पर यह अतिरिक्त भार डालेगा. सर्विसेस महंगी होने से बैंक अकाउंट से लेकर चेक और दूसर सभी प्रमुख सेवाएं महंगी हो जाएंगी.

ये सर्विसेस होंगी महंगी

कैश जमा - नए नियमों के अनुसार एसबीआई सेविंग्स और करंट अकाउंट होल्डर किसी भी ब्रांच में एक दिन में 50 हजार रुपए तक कैश बिना कोई सर्विस चार्ज चुकाए जमा कर सकेंगे, जबकि 50 हजार से ज्यादा कैश जमा करने पर प्रति हजार रुपए पर 30 पैसे का सर्विस चार्ज भुगतान करना पड़ेगा. इस सर्विस चार्ज को बैंक तय करेंगे और नॉन होम ब्रांच में एक दिन में अधिकतम 25000 रुपए ही जमा किए जा सकेंगे. अब तक कोई भी अकाउंट होल्डर एक लाख रुपए तक बिना किसी सर्विस चार्ज के जमा कर सकता है.

बैंक अकाउंट - पीएनबी में बैक अकाउंट खोलने के एक साल के अंदर बंद करने पर सेविंग्स अकाउंट पर 200 रुपए से लेकर 500 रुपए, जबकि करंट अकाउंट पर 500 रुपए से लेकर 800 रुपए तक सर्विस चार्ज वसूला जाएगा. फिलहाल इन सर्विसेस के लिए बैंक 100 रुपए से 500 रुपए तक चार्ज ले रहा है.

चैक - चैक रिटर्न होने पर अब ग्राहक पर 300 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक का जुर्माना लगेगा. वर्तमान में यह चार्ज 100 रुपए से 500 रुपए तक है.

बैंक लॉकर - बैंक लॉकर के लिए अब साल में केवल 12 फ्री विजिट होंगी, अब तक साल में 24 बार तक फ्री विजिट की छूट थी. 12 बार के बाद हर विजिट पर 50 रुपए चार्ज देना होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...