अब बौलीवुड और बौलीवुड के बाहर हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है कि क्या एक दिसंबर को संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘‘पद्मावती’’ सिनेमाघरों में पहुंच पाएगी?

एक तरफ इस फिल्म को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, तो दूसरी तरफ संजय लीला भंसाली की पूरी टीम ने इस फिल्म को एक दिसंबर को सिनेमाघरों में पहुंचाने के लिए कमर कस ली है.

फिल्म के प्रमोशनल इंटरव्यू भी शुरू हो गए हैं. 15 नवंबर, बुधवार के दिन दीपिका पादुकोण ने कुछ पत्रकारों से अलग अलग बात की. इस फिल्म,फिल्म के अपने किरदार व फिल्म के विरोध को लेकर दीपिका पादुकोण ने हमसे ‘एक्सक्लूसिव’ बातचीत करते हुए कहा कि लोग फिल्म देखें, फिर अपनी प्रतिक्रिया दें. यदि उन्हे कुछ गलत लगेगा तो वह अपनी गलती मान लेंगी.’’

मगर फिल्म‘‘पद्मावती’’का विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. फिल्म के प्रमोशन के मद्देनजर दीपिका पादुकोण के पत्रकारों से बातचीत करने की खबर फैलते ही ‘‘राजपूत करणी सेना’’के अध्यक्ष लोकेंद्रनाथ ने सुपर्णखा की तरह दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी दे डाली.

मजेदार बात यह है कि लोकेंद्र नाथ ने लखनऊ में प्रेस कौन्फ्रेंस की. उन्होंने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान में बैठे डौन दाउद इब्राहिम ने दुबई के जरिए इस फिल्म के निर्माण के लिए पैसा दिया है.

इसी के साथ अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी सुर बदल गए हैं. उन्होने केंद्र को पत्र लिखकर मदद मांगी है. वह कहते हैं-‘‘यदि कोई फिल्म इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर समाज में जहर घोलने का काम करे, तो यह सही नही है. किसी को भी व्यावसायिक हितों के लिए समाज मे अव्यवस्था फैलाने का हक नही है. मैं फिल्म पर रोक नही लगा सकता. मगर कानून व्यवस्था के मसले को देखना मेरा काम है.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...