मशहूर अभिनेता विंदू दारा सिंह के पिता दारा सिंह अपने समय के मशहूर कुश्तीबाज, फिल्म अभिनेता व फिल्म निर्माता थे. अब विंदू दारा सिंह भी अभिनेता के साथ साथ निर्माता बन गए हैं, मगर विंदू ने फिल्म की बजाय नाटक का निर्माण किया है. विंदू दारा सिंह निर्मित और लखबीर लेहरी व लकी हंस निर्देशित नाटक‘‘गोलमाल-द प्ले’’ भारतीय शिक्षा व्यवस्था पर कटाक्ष करने वाला नाटक है, जिसका पहला शो रंग शारदा, मुंबई में 26 मई को हो चुका है और इसे काफी सराहा गया. अब इस नाटक के अगले शो सूरत, पुणे, दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, बड़ोदा के अलावा अमरीका व दुबई में होंगे.
नाटक‘‘गोलमाल - द प्ले’’के लेखक लकी हंस हैं. जबकि रचनात्मक निर्देशक आकाशदीप हैं. नाटक के निर्देशक लखबीर लेहरी पंजाबी के मशहूर हास्य कलाकार हैं, जिन्होंने इस नाटक में भी अहम किरदार निभाया है.
नाटक “गोलमाल- द प्ले” भारतीय शिक्षा जगत की सच्चाई को उजागर करता है. इस नाटक में इस बात को व्यंग और हास्य के माध्यम से दिखया गया है कि बच्चों के माता पिता अपने बच्चे को स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए किस तरह परेशान होते हैं और उन्हें किस तरह के पापड़ बेलने पड़ते हैं.
नाटक ‘‘गोलमाल - द प्ले’’ में आकाशदीप, शीबा, लखबीर लेहरी, विंदू दारा सिंह, राजेश पुरी, गोगा कपूर, सुरलीन कौर की अहम भूमिकांए हैं.
इस नाटक की चर्चा करते हुए विंदू दारा सिंह कहते हैं- ‘‘आज हर इंसान परेशान व दुःखी है. इसलिए हमारा मूल मकसद लोगों का इस नाटक के माध्यम से मनोरंजन करना है. मगर साथ में हम शिक्षा जगत की सच्चाई को भी बयां कर रहे हैं. हमने कोशिश की है कि दर्शकों को उनके पैसे का भरपूर मजा मिले और वह खुश होकर जाएं.’’