रिया चक्रवर्ती इन दिनों जेल में सलाखों के पीछे हैं. इस समय अंकिता लोखंडें सुशांत सिंह के परिवार को अच्छे से सपोर्ट करती नजर आ रही हैं. इस दौरान रिया चक्रवर्ती की दोस्त शिबानी दांडेकर ने अंकिता लोखंडें पर आरोप लगाएं है कि वह अपनी थोड़ी सी फेम के लिए यह सब कर रही हैं.
वहीं शिबानी दोड़कर को जवाब देते हुए अंकिता लोखंडें ने सोशल मीडिया पर ट्विट किया था. जिसके बाद अंकिता लोखंडें को उनके फैंस ने भी सोशस मीडिया पर सपोर्ट किया था. वहीं फैंस शिबानी दांडेकर को फैंस बहुत ज्यादा बुरा भला भी कह रहे हैं. इसी बाच अंकिता लोखंडें के बॉयफ्रेंड भी अंकिता लोखंडें के सपोर्ट में आ गए हैं. विक्की जैन ने सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडें को क्वीन का दर्जा दे डाला है.
ये भी पढ़ें- नागिन 5 : बानी को जलाने के लिए वीर सगाई करेगा मीरा से, जानें क्या होगा आगे
विक्की जैन ने अपने पोस्ट में लिखा है कि पसंद किए जानें और बेसकिमती होने में जमीन आसमान का फर्क होता है. बहुत लोग आपको पसंद तो बहुत करते हैं लेकिन आपको अहमियत कम देते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके लिए आप सबकुछ होते हैं. अपनी कद्र करवाना सिखिए. अच्छे इंसान बनने की सोचिए.
View this post on Instagram
Mere do Anmol Ratan ek hai scotchi toh ek hatchi ❤️ #myboys?? #scotchhatchi
ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडें ने शिबानी दांडेकर को दिया करारा जवाब, बोला अपने काम पर ध्यान दो
विक्की जैन ने अपनी बातों में शिबानी दांडेकर को करारा जवाब दिया है. बता दें कि विक्की जैन का यह अंदाज अंकिता लोखंडें को बहुत ज्यादा पसंद आया है. अंकिता ने विक्की के इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फैंस अंकिता लोखंडें को अच्छे से सपोर्ट कर रहे हैं.उन्हें पता है कि अंकिता इस समय सच कि लड़ाई लड़ रही हैं. अंकिता के इस बात अंदाज को देखकर फैंस भी बहुत ज्यादा खुश हैं.
ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडें ने ऐसे मनाया बौयफ्रैंड विक्की जैन के भांजे-भांजी का बर्थ डे
बता दें अंकिता लोखंडें और सुशांत सिंह राजपूत एक समय पर एक –दूसरे के लिए जान छिड़कते थें. दोनों जल्द शादी भी करने वाले थें लेकिन अचानक रिस्ता बीच में टूट गया.