बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी फिल्म जरा हटके, जरा बचके को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रहे हैं, इसी बीच विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने खुलासा किया है कि वह एक वक्त काफी ज्यादा गंभीर बीमारी से जुझ रहे थें.
उस वक्त उनके दोनों बेटे काफी ज्यादा छोटे थें, शाम कौशल ने बताया कि साल 2003 में उन्हें कैंसर हो गया था, उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने कह दिया था कि मैं जिंदा नहीं बचूंगा, उसके बाद से मैंने भी यह स्वीकार कर लिया था कि मैं जिंदा नहीं बचूंगा.
उस वक्त उन्होंने कहा था कि मैं भगवान से प्रार्थना कर रहा था कि मैंने शून्य से शुरुआत कि और मैं यहां तक पहुंचा हूं, 48 साल का हूं मुझे ले जाओ लेकिन अगर आप मुझे बचाना चाहते हैं तो आप मुझे कमजोर बनाकर मत रखना, मैं एक कमजोर इंसान की तरह जीवित नहीं रह सकता हूं. उन्होंने बताया कि तब मैं 50 दिनों तक अस्पताल में एडमिट था.
50 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद से उन्होंने कैंसर को मात दे दिया, उसके बाद से वह घर वापस आ गए, उन्होंने बताया कि जब मैं सोच लिया कि मैं जिंदा नहीं बचूंगा तबसे लेकर अब तक मैंने अपनी जिंदगी के कई अच्छे दिन देखें हैं. मेरे बच्चे कामयाब हुए.