सालों से टीआरपी लिस्ट में छाया हुआ है सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक बार फिर से ट्विस्ट आने वाला है. इस सीरियल में नायरा कि हमशक्ल सीरित से कायरव को बहुत ज्यादा लगाव है.
वहीं सीरत का सपना है कि वह प्रॉफेशनल बॉक्सर बने , जिसके लिए वह आए दिन प्रैक्टिस करती हुई नजर आती है. अब धीरे- धीरे कार्तिक और सीरत की दोस्ती अच्छी हो गई है. वह दोनों एक-दूसरे को समझने लगे हैं. इस लेटेस्ट ट्रैक की वजह से इस सीरियल ने टीआरपी लिस्ट में एंट्री मार ली है. जिसके बाद से लोग इस सीरियल को पहले से ज्यादा देखने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- संजय लीला भंसाली भी हुए कोरोना पॉजिटिव तो आलिया भट्ट हुई आइसोलेट
View this post on Instagram
इस सीरियल के मेकर्स इस सीरियल में ट्विस्ट लाने के लिए एक धासू एंट्री करवाने वाले हैं. अब इस लव इंस्टेंट की वजह से कार्तिक और सीरत के बीच गलतफहमियां पैदा होगी और दोनों एक दूसरे पर शक करना शुरू कर देंगे.
ये भी पढ़ें- रिलीज से पहले विवादों में फंसी आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’
अब फैंस इस सीरियल में चाहते हैंं कि कार्तिक और सीरित फिर से एक हो जाए, जिसे दिखाने के लिए मेकर्स भी इस सीरियल में जबरदस्त बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं. इस सीरियल के मेकर्स ने इस सीरियल को टॉप 5 में ला दिए हैं. उनका कहना है कि इस दायरे को मेंटेन करके रखना है. हालांकि देखते हैं कि कब तक यह बना रहता है.