स्टार प्लस के सुपरहिट धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक मोड़ आने वाला है. धारावाहिक में अबतक लोगों ने देखा कि सीरत और कार्तिक की शादी कि रस्में चल रही हैं. इस शादी से कुछ लोग खुश हैं तो कुछ लोग के मुंह फूले हुए हैं.

कार्तिक और सीरत की शादी की जानकारी जब रणवीर को लगती है तो वह परेशान हो जाता है. रणवीर किसी भी किमत पर सीरत और कार्तिक को एक होते नहीं देखऩा चाहता है. लेकिन अब उसके पास कोई रास्ता नहीं बचता है.

ये भी पढ़ें- KBC 13: अमिताभ बच्चन ने पूछा ये सवाल, जवाब मालूम हो तो आजमाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by manisha sharma (@manishasharma4975)

बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है के अगले एपिसोड़ में दर्शकों को जबरदस्त लडाई देखने को मिलने वाली है. जिसमें रणवीर कार्तिक को खुलेआम चैलेंज देता नजर आएगा कि वह कार्तिक और सीरत कि शादी नहीं होने देगा.

ये भी पढ़ें- अभिनेता और निर्माता हैदर काजमी लेकर आए ओटीटी प्लेटफार्म ‘मस्तानी‘

कार्तिक को पता है कि रणवीर इस शादी के खिलाफ है लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा है कि अब वह क्या करें कार्तिक नहीं चाहता कि सीरत रणवीर से शादी करें. इस वजह से दोनों के बीच काफी ज्यादा लड़ाई होने वाली है.

कार्तिक सीरत से सिर्फ अपने बच्चों के लिए शादी करना चाहता है, बाकी वह दिल से नहीं चाहता है कि सीरत कार्तिक के पास जाए. रणवीर का चैलेंज सुनकर उसे बुरा लग जाएगा लेकिन वह बाद में ये सोचेगा कि अगर हम किसी को दिल से नहीं चाहते हैं तो शादी के सात फेरे लेने का क्या फायदा.

ये भी पढ़ें- टीवी एक्टर रवि दुबे को हुआ कोरोना, इंस्टाग्राम पर लोगों को बताया हाल

अब देखना यह है कि रणवीर दिए हुए चैलेंज के बाद कार्तिक क्या फैसला लेता है. क्या वह वाकई सीरत से शादी करने से मना कर देगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...