कोरोना महामारी के चलते फिल्म इंडस्ट्री बंद चल रही है.सिनेमाघर बंद है.ऐसे वक्त में हर आम इंसान के लिए मनोरंजन प्राप्त करने का एकमात्र साधन ‘ओटीटी’ प्लेटफार्म बन गए हैं.‘कोरोना’ काल में पिछले एक वर्ष में कई ओटीटी प्लेटफार्म आ गए हैं.अब हिंदी और भोजपुरी फिल्मों के निर्माता व अभिनेता है दर काजमी भी अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म लेकर आ गए हैं,जिसका उन्होने नामकरण ‘‘मस्तानी‘’किया है.
ओटीटी प्लेटफार्म ‘मस्तानी’पर जल्द ही 17 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेर चुकी हेदर काजमी की फिल्म ‘जिहाद‘ भीस्ट्रीम की जाएगी.जबकि इस वक्त वेबसीरीज ‘द रेडलैड’ स्ट्रीम होने लगी है. वेबसीरीज ‘द रेडलेंड’ में पूर्वांचल में जातिवाद की लड़ाई के खूनी अंजाम का चित्रण है.यह कहानी दो तानाशाह भाई अमर पाल सिंह और समर पाल सिंह, जिन्होंने तीन दशक से अधिक समय तक अपनी शर्तोंपर शासन किया,की है.इसके बाद एक युवा लड़के अजीत यादव के साथ, जो उनके ड्राइवर का बेटा होता है, शुरू होता है जातिवाद, सत्ता और सत्ता की लड़ाई लालच जो कानून के बिना भूमि के सिंहासन का संघर्ष.इसमें छात्र राजनीति में किस तरह जातिवाद हावी रहता है, इस सीरीज में बखूबी दर्शाया गया है .
ये भी पढ़ें- टीवी एक्टर रवि दुबे को हुआ कोरोना, इंस्टाग्राम पर लोगों को बताया हाल
विनय श्रीवास्तव निर्देषित इस वेब सीरीज में अभिमन्यु सिंह, गोविंद नामदेव, शलीन भनोट, फ्लोरासैनी के अलावा दयाशंकर पांडेय जैसे मंझे हुए कलाकार हैं. हैदर काजमी कहते हैं-‘‘हमने वेबसीरीज ‘द रेडलेंड’के साथ ही अपने ओटीटी प्लेटफार्म ‘मस्तानी’की शानदार शुरूआत कर दी है. अभी ऐसी ही कई सार्थक और मनोरंजक फिल्में आने वाली हैं.इसमें हमारे प्रोडक्शन की फिल्में भी होंगी. हॉलीवुड की पुरस्कृत फिल्में और वेबसीरीज भी हिंदी में डबकर ‘मस्तानी’पर हम लेकर आएंगे.हमारा ओटीटी प्लेटफार्म ’मस्तानी‘सार्थक और प्रगतिशील सिनेमा के लिए एक बेहतर मंच बनेगा.यहाँ लोग पूरे परिवार के साथ बैठकर फिल्में देख सकेंगे. इस प्लेटफार्म पर हमारी फिल्में तो रिलीज होंगी ही, साथ में वैसी फिल्मों को भी यहां जगह मिलेगा,