हर घर में देखे जानें वाला शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में सीरत को फिर से सरप्राइज मिलने वाला है. सीरियल में इन दिनों यह दिखाया जा रहा है कि सीरत और कार्तिक की दोस्ती गहराती जा रही है. दोनों एक दूसरे को समझने लगे हैं.
ऐसे में अगर करैट ट्रैक की बात करें तो दिखाया जा रहा है कि मुकेश सीरत को चैलेंज कर रहा है कि मैच जीतकर दिखाए. अब तक के एपिसोड में आपने देखा होगा कि मुकेश और उसकी टीम सीरत को हार के करीब लाकर खड़ा कर देती है. गोयनका परिवार के सामने अब सीरत को भी लगने लगा है कि वह मुकेश से हार जाएगी.
ये भी पढ़ें- Khatron ke khiladi 11 में नजर आएंगे रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला,
View this post on Instagram
लेकिन सीरत को झटका तब लगेगा जब अचानक मैच के दौरान मनीष की धमाकेदार एंट्री होगी. बता दें कि गोयनका हाउस में जबसे सीरत की एंट्री हुआ है , वह मनीष की नजरों में चढ़ चुकी है. बीते दिनों मनीष ने सीरत को गोल्ड ड्रिकर कहकर बुलाया था.
इस वाक्या के बाद कार्तिक ने घर छोड़ने का फैसला ले लिया था, लेकिन सीरत ने जब उसे समझाया तब वह मान गई. अब ऐसे में मैच में मनीष को अचानक देखकर सीरत चौक जाएगी.
ये भी पढ़ें- संजय लीला भंसाली भी हुए कोरोना पॉजिटिव तो आलिया भट्ट हुई आइसोलेट