स्टार प्लस का लोकप्रिय सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है सबसे लंबा चलने वाला सीरियल है, इस सीरियल में लगातार नए-नए ट्विस्ट आते रहते हैं. इस सीरियल को देखने वाले दर्शकों की भी कमी नहीं हैं.
इन दिनों सीरियल में दिखाया जा रहा है कि समय के साथ अक्षरा अपने पति अभिनव और बेटे के साथ आगे बढ़ती है. वहीं अभिमन्यु को ये पता नहीं है कि अभीर उसका बच्चा है, उसे लगता है कि अभिनव का बच्चा है यह.
View this post on Instagram
हालांकि जल्द ही इस रहस्य का खुलासा होने वाला है, क्योंकि अभीर उदयपुर लौटने वाला है, अभीर के दिल में छेद है, उसकी दिल की सर्जरी की जा रही है, डॉक्टर कहता है कि उसे सिर्फ अभिमन्यु ही बचा सकता है. जिसके बाद से अभिमन्यु उसकी सर्जरी के लिए आता है. अभिनव अपने बेटे की सर्जरी के लिए तुरंत फैसला लेता है कि बेटे की सर्जरी में देर नहीं करनी है.
वहीं अक्षरा को जैसे ही इस बात का पता चलेगा वह अपने बेटे के लिए अभिमन्यु से मदद मागेंगी, इस दौरान सीरियल में पुराने राज खुल जाएंगे, अभिमन्यु अपने अतीत को याद करेगा .उसे पता चल जाएगा कि वहीं अभीर का पिता है.जिसके बाद से वह अपने बेटे और पत्नी को देखकर खूब रोएगा.