टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए दिन नया-नया ट्विस्ट देखने को मिलते रहता है,यह सीरियल सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है, इन दिनों लगातार अक्षरा और अभिमन्यु की जीवन में परेशानियां चल रही है.

अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अक्षरा और अभिमन्यु एक-दूसरे के सामने आने वाले हैं,आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अक्षरा बहुत हिम्मत करके उदयपुर जाने के लिए तैयार हो रही है,इस खबर से अभिनव और अभीर काफी ज्यादा खुश हो जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yrkkh fangirl (@pranali_1622_backup)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yrkkh fangirl (@pranali_1622_backup)

रूही जिद्द करके बैठी है कि रूही अभिमन्यु को अपना पापा बनाना चाहती है, लेकिन जब आरोही को ये बात पता चलेगी तो काफी ज्यादा परेशान हो जाएगी, वह अपने लाइफ के बारे में सोचेगी कि कैसे वह अभिमन्यु के साथ नए रिश्ते की शुरुआत करेगी .

आरोही को इस बात का पता चलता है कि अभिमन्यु ने एक बार फैसला कर लिया तो वह कभी भी पिछे नहीं हटेगा, अभिमन्यु भी इस बात पर पिछे नहीं हटेगा. और वह इस शर्त को मान लेता है.

दूसरी तरफ रूही बिरला हाउस में सबको बताती है कि आरोही और अभिमन्यु शादी करने जा रहे हैं. इस खबर को सुनते ही सभी खुशी से झूम उठते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...