सभी के दिलों पर राज करने वाला सीरियल अनुपमा पहले दिन से ही टीआरपी चार्ट में सबसे आगे है. अनुपमा को लगभग हर घर में पसंद किया जाता है शायद यही वजह है कि अनुपमा सभी के दिलों पर राज करती हैं.
हाल ही में अनुपमा सीरियल में एक नया ड्रामा देखने को मिलेगा. जिसमें अनुपमा अपने बेटे और बहू के शादी के दिम काव्या को जोड़दार थप्पड़ मारती नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें-बिग बॉस 14 : राखी सावंत के नए अवतार को देखकर बुरा हुआ जैस्मिन
View this post on Instagram
दरअसल, बीते एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा नौकरी मिलने से काफी ज्यादा खुश है वहीं परिवार वाले तोषु की शादी की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन अनुपमा को इस बात का पता नहीं है कि उसकी खुशी ज्यादा दिनों तक टिकने वाली है.
ये भी पढ़ें- 10 साल बाद साथ दिखी बिदाई सिस्टर्स पारुल चौहान और सारा अली खान तो
हाल ही में प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुपमा के घरवाले तोषु के शादी के लिए खुश नजर आ रहे हैं. वीडियो में पंडित तोषु को शादी की रस्में निभाने के लिए माता पिता को आगे आने के लिए कहते हैं, लेकिन जैसे ही अनुपमा और वनराज रस्में निभाने के लिए आगे बढ़ते हैं तभी काव्या आगे आ जाती है.
काव्या आकर अनुपमा के साथ दुर्व्यव्यवहार करने लगती है ये सब अनुपमा को बर्दास्त नहीं होता है. वह काव्या को जोरदार थप्पड़ मारती हैं. और घर से बाहर का रास्ता दिखा देती है.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 : राखी सावंत का बयान, साल 2021 बनेगी मां