सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों भयंकर ट्विस्ट आने वाला है. जेठालाल को इन दिनों दयाबेन की याद सताने लगी है. दयाबेन के बिना उनकी हालत खराब रहने लगी है. वहीं दूसरी तरह जेठालाल का बिजनेस भी सही नहीं चल रहा है.
भोगीलाल जेठालाल जी की पेमेंट करने को तैयार नहीं होता है. भोगी लाल जेठालाल की मुश्किले और भी ज्यादा बढ़ा देता है. बबीता अय्यर के साथ जेठालाल के घर आती हैं. बबीता और अय्यर जेठालाल को 100 टेबलेट का ऑर्डर देते हैं. जिसके बाद जेठालाल खुशी से झूठ उठता है.
ये भी पढ़ें-जल्द ही एजाज खान की दुल्हन बनेंगी पवित्रा पुनिया, जानें कब होगी शादी
View this post on Instagram
लेकिन आपको बता दें कि जेठा लाल कि मुश्किले इन 100 टेबलेट की वजह से बढ़ जाएगी. जिसके बाद बबीता जी के पति अय्यर और जेठालाल में जबरदस्त झड़गा होने वाला है. जिसे देखकर आप भी परेशान हो जाएंगे .
ये भी पढ़ें-कार्तिक को पाने के लिए सारी हदें पार करेगी रिया, जानें क्या करेगी कायरव के साथ
जेठालाल 100 चेबलेट का ऑर्डर पूरा नहीं कर पाएंगे और अय्यर गुस्से से लाल हो जाएंगे. जिसके बाद दोनों के बीच खूब बहस होगी और दोनों अपनी तरफदारी की वजह से लड़ाई कर लेंगे.
तभी बबीता जी आएंगी और सभी घटना को जानने के बाद जेठालाल पर गुस्सा हो जाएंगी और उन्हें घर से बाहर जानें के लिए कह देंगी. जिसके बाद जेठालाल को बबीता जी को काफी ज्यादा तकलीफ होगा.
अब देखना है कि जेठालाल और बबीता जी के बीच में कब तक लड़ाई चलेगी. दोनों की लड़ाई को कौन खत्म करवाएगा.