पंजाब की कैटरीना कैफ और ‘बिग बॉस 13’ की फेमस कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)  से जुड़ी हर खबर का फैंस को बसेब्री से इंतजार रहता है. आए दिन शहनाज गिल से रिलेटेड पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है. हाल ही में एक्ट्रेस अपने पिंड पहुंचीं हैं. उन्होंने वहां से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह खेतों में मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शहनाज गिल पिंड में खेतों में घूमते हुए, ट्रैक्टर चलाते हुए और वहां के माहौल का लुत्फ उठाती नजर आ रही है. वीडियो में एक्ट्रेस ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की सिमरन की तरह खेतों में घूमती हुई दिखाई दीं. शहनाज गिल के इस वीडियो को अभी तक छह लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैंस भी इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं. शहनाज गिल का क्यूट अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

 

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज गिल बुरी तरह टूट चुकी थी और पब्लिक से दूरी बना ली थी लेकिन अब वह धीरे-धीरे संभलती हुई नजर आ रही है. अब वह काम पर वापसी कर चुकी हैं. हाल ही में शहनाज को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान एक फैंस ने उनके फोन के वॉलपेपर को कैप्चर किया. दरअसल शहनाज ने फोन के वॉलपेपर पर अपने और सिद्धार्थ के हाथ की फोटो लगाई है. फोटो में दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है.

 

बता दें कि बिग बॉस में शहनाज ने कई बार खुद को पंजाब की कटरीना कैफ बताया था. जिसके बाद से वह इसी नाम से मशहूर हो गईं. एक्ट्रेस ने  ‘पिंडा दीया कुड़ियां’ और ‘ये बेबी रिमिक्स’ जैसे कई गानों में अपना जलवा बिखेरा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...