सलमान खान का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 16 में आएं दिन नए-नए अपडेट आते रहते हैं, शो में कंटेस्टेंट आएं दिन कुछ न कुछ नया बोलते नजर आ रहे हैं , जिससे उनकी बातें दर्शकों तक पहुंच रही हैं.
अब शो में एलिमिनेश का दौर शुरू हो गया है, हर दिन नए- नए कंटेस्टेंट एलिमिनेट होते रहते हैं,इस शो से कोई एक सदस्य घर से बाहर होने वाला है. इस लिस्ट में अभी तक 5 लोगों का नाम आ चुका है, बता दें कि पहला नाम श्रीजिता डे का आया है , जैसे ही यह खबर सामने आई है सभी फैंस हैरान हो गए.
View this post on Instagram
फैंस श्रिजिता डे को दमदार कंटेस्टेंट मानते हैं, बता दें कि शो में इससे पहले श्रिजिता और टीना दत्ता के बीच जमकर बहस हुईं है, जिसे देखने के बाद से दर्शक कयास लगा रहे हैं कि श्रिजिता डे के नॉमिनेट होने का यही कारण हो सकता है.
हालांकि अभी तक कंटेस्टेंट का नॉमिनेशन नहीं हुआ है, फैंस नहीं चाहते हैं कि श्रिजिता डे इस शो को बीच में छोड़कर जाए. क्योंकि श्रिजिता डे एक दमदार कंटेस्टेंट हैं. सलमान खान ने श्रिजिता डे की क्लास भी लगाई थी.
इससे पहले शो में दलजीत कौर के एक्स पति शालिन भनोट को लेकर बात हो रही थी.