एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन 5 के खत्म हुए एक महीना भी नहीं हुआ है, नागिन 5 के खत्म होने के एक महीना बाद ही मेकर्स ने नागिन 5 स्पीन ऑफ कुछ तो है को ऑन एयर किया था. 7 फरवरी से शुरू हुए इस शो में कृष्णा मुखर्जी और हर्ष राजपूत मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.
कृष्णा मुखर्जी और हर्ष राजपूत की जोड़ी को फैंस अब ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं. शुरुआती दिनों में उन्हें ज्यादा प्यार मिला , लेकिन अब उन्हें ज्यादा पसंद नहीं किया जा रहा है. इसी बीच खबर आ रही हैं कि इस सीरियल को जल्द ही बंद भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- निकाह के 4 महीने बाद मुंबई में दिखी सना खान, फैंस ने किया ये कमेंट
View this post on Instagram
दरअसल, टीआरपी लिस्ट में यह सीरियल सबसे पीछे नजर आ रहा है. जिसे देखते हुए शो के मेकर्स ने इस सीरियल को बंद करने का निर्णय ले लिया है. खैर अभी तक इस पर खुलकर किसी ने बात नहीं कि है कि किस डेट को इस सीरियल को बंद किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- श्रद्धा कपूर ने अपने जन्मदिन पर पापा शक्ति कपूर से मांगा ऐसा गिफ्ट, हर कोई
सिर्फ एक महीना में भी यह शो लोगों का मनोरंजन करने में नाकामयाब रहा है. जिस वजह से इस सीरियल को बंद करने का निर्णय लेना पड़ा शो के मेकर्स को.
ये भी पढ़ें- टीवी अदाकारा क्रिस्टल डिसूजा और भारती सिंह का ‘नानईसुनना’’
बता दें कि इस सीरियल में कृष्णा मुखर्जी आदिनागिन बनी हुई हैं तो वही हर्ष राजपूत वैम्पायर के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस सीरियल में दिखाया जा रहा है कि किस तरह नागिन एक वैम्पायर को दिल दे बैठती है. वहीं कुछ फैंस को कृष्णा और हर्ष की जोड़ी पसंद नहीं आ रही है. जिस वजह से वह इस सीरियल को देखना पसंद नहीं करते हैं. हालांकि नागिन 5 की बात करें तो उसने जमकर तारीफ बटोरी थी.