Aparna Nair Death : गुरुवार देर रात मलयालम टीवी एक्ट्रेस अपर्णा नायर (Aparna Nair) का निधन हो गया. उनका शव उनके करमना स्थित घर में संदिग्ध हालत में लटका हुआ पाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस अपर्णा का शव देखते ही उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही जांच भी की जा रही है.
https://www.instagram.com/p/Cib3vwEJ9oB/
टीवी का जाना-माना चेहरा थी अपर्णा
आपको बता दें कि 31 साल की अपर्णा (Aparna Nair Death) ने अथमासखी और चंदनमाझा जैसे कई पॉपुलर शो में काम किया है. अपर्णा ने मुधुगौव, मेघतीर्थम, कल्कि, कडालू परांजा कड़ा और अन्य कई बड़ी फिल्मों में भी अहम रोल निभाया है. इसके अलावा वह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा भी हैं. एक्ट्रेस की मौत की खबर से उनके फैंस के साथ-साथ पूरी इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है.
https://www.instagram.com/p/Cv12OFNJ3oB/
मौत से कुछ घंटे पहले किया था ये पोस्ट
एक्ट्रेस अपर्णा नायर (Aparna Nair Death) अपने पति संजीत और दो बेटियां थ्रया और कृतिका के साथ करमना में रहती थी. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थी. मौत से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने अपनी बेटी का एक वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया था.
https://www.instagram.com/p/CwmbXdtJDcg/