साल 1988 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ सीरियल महाभारत इन दिनों काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर चर्चा पर बना हुआ है क्योंकि इस सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभा रहे गूफीं पेंटल इन दिनों काफी ज्यादा बीमार है. बता दें कि गूफी पेंटल की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बता दें कि इनकी हेल्थ की जानकारी टीना घई ने सोशल मीडिया पर दिया है, फैंस उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि भगवान आपको जल्द स्वस्थ रखें, तो वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा है कि भगवान आपको जल्द अस्पताल से बाहर करें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gufi Paintal (@gufi.paintal)

बता दें कि गूफी पटेल ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 1975 में की थी, जिसके बाद से वह कई सारे फिल्मों में नजर आ चुके हैं. दिललगी, परदेश के अलावा और भी कई सारी फिल्मों में वह अपने किरदार से जलवा बिखेर चुके हैं. जिस वजह से उन्हें याद किया जाता है.

बता दें कि गुफी पेंटल एक जाने माने अभिनेता रह चुके हैं, इनकी रोल को कुछ लोग पसंद करते हैं तो कुछ लोग नापसंद करते हैं. गुफी पेंटल को ज्यादातर निगेटीव रोल में देखा जाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...