सलमान खान जब भी वीकेंड का वार लेकर दर्शकों के बीच आत हैं उस वक्त लोगों की धड़कने बढ़ जाती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब सलमान खान वीकेंड का वार शो लेकर आए तो सबसे पहले उन्होंने लोगों को खूब सारा एंटरटेन किया.
उसके बाद आखिरी में उन्होंने अपना फैसला सुना दिया जिसका सभी को इंतजार होता है. इस बार बिग बॉस का सबसे चर्चित चेहरा जान कुमार सानू को उन्होंने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सलमान के इस फैसले से घर वाले भी चौक गए.
ये भी पढ़ें- अगर बिना प्यार के शादी हो सकती है, तो बिना पति के मां क्यों नहीं बन सकते?” :
View this post on Instagram
बता दें कि जान कुमार सानू के साथ- साथ रुबीना दिलाइक और एजाज खान भी नॉमिनेट किए गए थें. वहीं पिछले हफ्ते की बात करें तो रुबीना दिलाइक, निक्की तम्बोली, कविता कौशिक , एजाज खान, जैस्मिन भसीन को नॉमिनेट किया गया था.
ये भी पढ़ें-‘अनवर का अजब किस्सा” फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकि का शादार अभिनय
वहीं आखिरी में तलवार आकर लटकी रुबीना दिलाइक, एजाज खान और जान कुमार सानू के ऊपर बीती रात भाईजान सलमान खान ने एनाउंस करते हुए कहा कि जान कुमार सानू को घर से अलविदा कहना होगा.
भाई जान ने घोषणा करते हुए बताया कि जान कुमार सानू को कम वोट मिले हैं, जिस वजह से उन्हें शो से बाहर जाना पड़ेगा.
ये भी पढें- कंगना रनौत ने ट्विट कर बताया अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में
दरअसल, बिग बॉस में एंट्री के साथ ही जान कुमार सानू का नाम विवादों में पड़ने लगा था. कई बार उन्हें घर से बाहर जाने की धमकी भी मिलती रही है. वहीं अपने गलत शब्द की वजह से उन्हें महाराष्ट्र की जनता से मांफी भी मांगनी पड़ी है.