इंडियन आइडल 12 की गायिका शन्मुखप्रिया कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी हैं. इंडियन आइडल के 12 के मेकर्स पर शन्मुख प्रिया को गलत तरीके से सपोर्ट करने का आरोप लगा है.
लेकिन इन सबके बावजूद भी शन्मुख प्रिया का कंफिडेंस लूस नहीं हुआ, जब यूजर्स से ये पूछा गया कि वह किन किन लोगों को टॉप 3 में देखना चाहते हैं तो फैंस ने शन्मुखप्रिया पर पवनदीप राजन से ज्यादा प्यार बरसाया.
ये भी पढ़ें- साथ निभाना साथिया 2 और सीरियल ‘तेरा मेरा साथ रहे’ में होगा टीआरपी को लेकर बवाल
हालांकि शन्मुख प्रिया के गाने को लोग ज्यादातर पसंद नहीं करते हैंं, वैसे देखा जाए तो फैंस पवनदीप के गाने को भी खूब पसंद करते हैं. वैसे सभी जज पवनदीप की तारीफ करते नजर आते हैं. बाकी पवनदीप के फैंस को अभी भी उम्मीद है कि पवनदीप भी इस शो का विनर होगा,
इंडियन आइडल 12 अपने अंत तक पहुंच गया है इस समय पवनदीप के लोकप्रियता में उछाल आनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है, बिल्कुल भी उल्टा हुआ है.
ये भी पढ़ें- एक बार फिर ट्रोलिंग का शिकार हुईं सोनम कपूर, लोगों ने दिया घमंडी का टैग
अब यह सब पब्लिक च्वाइस पर डिपेंड करता है कि आगे क्या होने वाला है. हो सकता है कि पवनदीप के फैंस को आगे चलकर झटका लग जाए,
पवनदीप से आगे शन्मुख प्रिया और अरुणिता कांजीलाल आगे बढ़ती नजर आ रही हैं.
खैर फैंस को तो अब सिर्फ फिनाले का इंतजार है कि इस शो का विनर कौन बनेगा, किसकी होगी जीत और किसकी होगी हार.
ये भी पढ़ें- मार्शल आर्ट एक्सपर्ट चिता यज्ञनेश शेट्टी का नया अवतार
इससे पहले भी इस शो में जज बनकर कई बड़े कलाकार आएं हैं, जो हमेशा पवनदीप के गाने की तारीफ करते नजर आएं है. इसके इस शो में कई सारे कंटेस्टेंट थें, जिन्होंने इस शो में अपना बेहतरीन परफर्मेंस दिया है.